सीरिया को कच्चे तेल की आपूर्ति करेगा सऊदी अरब

युगवार्ता    25-Sep-2025
Total Views |
सऊदी अरब  सीरिया को 1.65 मिलियन बैरल कच्चे तेल की आपूर्ति  करेगा


दमिश्क, 25 सितंबर (हि.स.)। सऊदी अरब सीरिया को 1.65 मिलियन बैरल कच्चे तेल की आपूर्ति करेगा। सीरिया की राजधानी दमिश्क में आयोजित दाेनाें देशाें की एक उच्चस्तरीय राजनयिक बैठक के दौरान यह घाेषणा की गई।

ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक बैठक सीरिया के पुनर्निर्माण प्रयासों और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए बुलाई गई थी जिसमें सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्रालय के प्रतिनिधियों और सीरियाई सरकार के अधिकारियों ने इस आशय के समझौते पर हस्ताक्षर किए। तेल की आपूर्ति सऊदी अरब के प्रमुख तेल टर्मिनल 'रास तनुरा' से होगी जहां से इसे जहाजों के माध्यम से सीरिया के बानियास तेल रिफाइनरी तक पहुंचाया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सहायता सीरिया के तटीय शहर बानियास में स्थित रिफाइनरी के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है जो देश की ऊर्जा जरूरतों का एक प्रमुख केंद्र है। बानियास रिफाइनरी गृहयुद्ध के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थी लेकिन अब उसे दाेबारा चालू किया जा रहा हैै। इस तेल आपूर्ति से रिफाइनरी की उत्पादन क्षमता बढ़ने से सीरिया के कई हिस्सों में बिजली और ईंधन की उपलब्धता में सुधार होगा।

इसके अतिरिक्त समझौते की घोषणा के दौरान रियाद में सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि यह कदम मध्य पूर्व में शांति और स्थिरता के लिए उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह पहल सीरिया और सऊदी अरब के बीच बढ़ते राजनयिक संबंधों का हिस्सा है जिसे क्षेत्रीय स्थिरता के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Tags