अररिया, 25 सितम्बर(हि.स.)। बिहार में सीमांचल न्याय यात्रा के क्रम में एआइएमआइएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को किशनगंज से अररिया के जोकीहाट पहुंचे और जोकीहाट रानी चौक पर एक सभा को संबोधित किया। इस मौके पर एआइएमआइएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के निशाने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद और जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम रहे। शाहनवाज आलम को उन्होंने गद्दार करार दिया। असदुद्दीन ओवैसी ने तेजस्वी प्रसाद और महागठबंधन पर भी तीखा हमला बोला।
एआइएमआइएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने रानी चौक पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तस्लीमुद्दीन साहब के निधन पर उनके पुत्र शाहनवाज आलम को गले से लगाया था और कहा था तस्लीमुद्दीन साहब भले नहीं रहे, लेकिन उनका बाप आज भी जिंदा है। लेकिन उनके पुत्र शाहनवाज आलम ने अपने पिता तस्लीमुद्दीन साहब को जिंदा नहीं रखा। सत्ता के लिए अपनी जमीर बेच दी। कौम और मिल्लत से वफादारी नहीं रखी और जो कौम और मिल्लत से वफादारी नहीं रखते,वे गद्दार कहलाते हैं।उन्होंने कहा कि सूबे कयामत तक सुल्तान शेर कहलाते हैं और धोखा देने वाले मीर जाफर गद्दार कहलाते हैं।
उन्होंने शाहनवाज आलम को सलाह देते हुए कहा कि गलती का तौबा कर लो और गलती का अहसास कर मैदान छोड़कर चले जाओ।उन्होंने कहा कि शाहनवाज आलम ने आवाम का विश्वास और गरीबों के मोहब्बत को खो दिया है। एआइएमआइएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बिहार की जनता देख रही है कि भाजपा की बी टीम कौन है।
ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी ने महागठबंधन में शामिल होने के लिए प्रयास किया।अख्तरूल ईमान ने छह सीटों को लेकर महागठबंधन को पत्र भी लिखा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि उनके पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पत्र लिखा, मीडिया के जरिए पैगाम भेजा और स्वयं ढ़ोल लेकर लालू प्रसाद व राबड़ी देवी के आवास पर जाकर बताएं कि हम गठबंधन में शामिल होना चाहते हैं।उन्होंने सिर्फ छह सीट की मांग की, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा की हमने अपना फर्ज निभाया है।लेकिन बिहार की जनता देख रही है कि भाजपा को कौन कामयाब करना चाहता है।
एआइएमआइएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के अलावा प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान और स्थानीय नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया।सीमांचल न्याय यात्रा का कारवां अररिया सीमा में प्रवेश करने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।सैकड़ों वाहनों के काफिले के कारण अररिया से सिलीगुड़ी जाने वाले एनएच 327 ई पर घंटों जाम लगा रहा।इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गई।सैकड़ों वाहन घंटों जाम में फंसे रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर