विदाई के समय आकाश गंगा के जांबाज डाइवर्स देंगे मिग-21 को स्काई सैल्यूट

युगवार्ता    25-Sep-2025
Total Views |
आकाश गंगा के जांबाज डाइवर्स


चंडीगढ़, 25 सितंबर (हि.स.)। करीब छह दशक तक हर युद्ध व मोर्चे में भारत का साथ देने वाला मिग-21 लड़ाकू विमान शुक्रवार को विदा होगा। चंडीगढ़ में रिटायरमेंट सेरमेनी के लिए गुरुवार तक लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना के सेना अध्यक्ष विदाई समारोह में मौजूद रहेंगे।

मिग-21 वर्ष 1963 में भारतीय वायु सेना के जंगी बेड़े में शामिल हुआ था। 1971 में भारत-पाकिस्तान के युद्ध में मिग-21 ने निर्णायक भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही 1999 में कारगिल युद्ध से लेकर बालाकोट एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर में मिग-21 अंग्रिम पंक्ति में खड़ा नजर आया। अब मिग-21 की जगह स्वदेशी तेजस, राफेल और जल्द ही आने वाले आधुनिक फाइटर जेट्स लेंगे। मिग-21 का सफर सिर्फ धातु, पंख और इंजन की कहानी नहीं है। यह उन पायलटों की धडक़नों की गाथा है, जिन्होंने इसके कॉकपिट से दुश्मनों को चुनौती दी। यह उन परिवारों की यादें हैं, जिन्होंने अपने वीरों को आसमान की ऊंचाई पर उड़ते देखा।

विदाई समारोह में आकाशगंगा के जांबाज डाइवर्स 8000 फीट की ऊंचाई से कूदकर मिग-21 को स्काई सैल्यूट देंगे। यह वायु योद्धा तिरंगा और इंडियन एयर फोर्स के फ्लैग के साथ कूदेंगे। इसके बाद सूर्यकिरण एयरोबेटिक की टीम का जलवा भी आसमान में देखने लायक होगा। पैंथर और जगुआर के भी हैरतअंगेज कारनामे देखने को मिलेंगे। सबसे खास पल वह होगा, जब मिग-21 ने पंख फैलाकर आखिरी बार उड़ान भरेगा। जमीन पर उतरने पर मिग-21 को वाटर कैनन सैल्यूट दिया जाएगा।

मिग-21 की विदाई समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य मेहमान होंगे, तो सीडीसी जनरल अनिल चौहान, वायु सेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी व नौसेना अध्यक्ष एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी भी मौजूद रहेंगे। समारोह में मिग-21 की अंतिम विदाई उड़ान के समय वायु सेनाकर्मी एक विशेष ड्रिल भी प्रस्तुत करेंगे। समारोह में वायु सेना बैंड की प्रस्तुति भी होगी, जबकि वरिष्ठ अधिकारी मिग-21 के योगदान को याद करते हुए अपने विचार साझा करेंगे।

मिग-21 को विदाई देने के लिए चंडीगढ़ एयरबेस में पायलट पहुंच चुके हैं। वायु सेना में महिला पायलट स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा भी मिग-21 के साथ उड़ान भरेंगी। प्रिया पिछले दिनों बीकानेर में एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के साथ मिग-21 की उड़ान भर चुकी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Tags