अनन्या पांडे ने शेयर की पिता चंकी पांडे की अनदेखी तस्वीर

युगवार्ता    26-Sep-2025
Total Views |
अनन्या पांडे - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम


बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता चंकी पांडे आज 63 साल के हो गए हैं और इस खास मौके पर उनकी बेटी अभिनेत्री अनन्या पांडे ने उन्हें बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। अनन्या ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की, जिसमें चंकी पांडे अपनी पत्नी भावना पांडे और दोनों बेटियों के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो पापा'। इसके साथ एक दिल वाला इमोजी भी जोड़ा, जिससे उनके प्यार और लगाव की झलक साफ़ दिख रही है। फैंस और बॉलीवुड जगत की हस्तियों ने भी इस पोस्ट पर खूब प्रतिक्रियाएं दीं और चंकी पांडे को जन्मदिन की बधाई दी।

काम के मोर्चे पर बात करें तो चंकी पांडे को पिछली बार अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में देखा गया था। फिल्म में उनकी कॉमिक टाइमिंग और सहज अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाया, लेकिन चंकी की परफॉर्मेंस को दर्शकों ने काफी पसंद किया। वहीं, चंकी की बेटी अनन्या पांडे भी अपनी फिल्मों और करियर के लिए सुर्खियों में हैं। वह जल्द ही फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन हैं। इसके अलावा उनके पास एक और प्रोजेक्ट 'चांद मेरा दिल' भी है, जो उनके फैंस के लिए रोमांचक खबर है।

चंकी पांडे का यह जन्मदिन परिवार और फैंस के लिए खास अवसर बन गया है, क्योंकि पिता-पुत्री के बीच का यह प्यार और अपनापन सोशल मीडिया पर सामने आया। बॉलीवुड में दशकों से अपनी पहचान बनाने वाले चंकी ने अब तक कई यादगार भूमिकाएं निभाई हैं और आज भी उनकी मौजूदगी फिल्म इंडस्ट्री में खास मानी जाती है। इस अवसर पर उनके चाहने वाले उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनके आने वाले साल के लिए भी खूब ढेर सारा प्यार भेज रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags