आयुष्मान खुराना की हॉरर लव स्टोरी 'थामा' का ट्रेलर रिलीज

युगवार्ता    26-Sep-2025
Total Views |
आयुष्मान खुराना - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम


बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी नई फिल्म 'थामा' को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। यह फिल्म कई मायनों में खास है, क्योंकि इसमें पहली बार उनकी जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। इस नई जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक लंबे समय से उत्साहित थे। दिनेश विजान के हॉरर यूनिवर्स का हिस्सा मानी जा रही इस फिल्म के पोस्टर और टीज़र पहले ही चर्चा बटोर चुके थे। अब आखिरकार फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

ट्रेलर की शुरुआत से ही यह साफ हो जाता है कि 'थामा' में इस बार दर्शकों को भरपूर खून-खराबा, डर और रहस्य देखने को मिलेगा। लेकिन खास बात यह है कि दिनेश विजान ने इस हॉरर यूनिवर्स में इस बार एक प्यार की कहानी भी पिरोई है। फिल्म आयुष्मान और रश्मिका के किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक-दूसरे से प्यार कर बैठते हैं। उनका रोमांस और ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ट्रेलर में बेहद ताज़ा और दिलचस्प लगती है। हालांकि, जैसे ही उनकी प्रेम कहानी आगे बढ़ती है, वैसे ही उनकी जिंदगी में भयावह मोड़ आता है, जो फिल्म की असली कहानी का पर्दा खोलता है।

आयुष्मान खुराना का लुक इस फिल्म में काफी अलग है। उन्होंने अपने किरदार को रहस्यमय और इंटेंस अंदाज़ में निभाया है, जबकि रश्मिका मंदाना एक मासूम लेकिन सशक्त भूमिका में नजर आ रही हैं। दोनों के बीच रोमांटिक दृश्यों के साथ-साथ डरावने मोमेंट्स का संतुलन दर्शकों को बांधे रखता है। ट्रेलर में कई सीक्वेंस ऐसे हैं, जिनमें अचानक आने वाले हॉरर एलिमेंट्स दर्शकों को चौंकाते हैं। हॉरर और रोमांस के अलावा फिल्म में कॉमेडी और एक्शन का भी तड़का लगाया गया है। आयुष्मान की कॉमिक टाइमिंग की झलक भी ट्रेलर में देखने को मिलती है, वहीं कुछ हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स ने फिल्म को और भी रोचक बना दिया है। यह मिक्स जॉनर एप्रोच ही है, जो 'थामा' को बाकी हॉरर फिल्मों से अलग बनाता है।

दिनेश विजान पहले भी अपने हॉरर यूनिवर्स की फिल्मों 'स्त्री' और 'भेड़िया' के जरिए दर्शकों को डर और हंसी का अनोखा कॉम्बिनेशन दे चुके हैं। अब 'थामा' इस कड़ी का नया अध्याय बनने जा रही है, जिसमें रोमांस का फ्लेवर भी जोड़ा गया है। ट्रेलर देखने के बाद साफ है कि यह फिल्म हॉरर और लव स्टोरी के मेल से दर्शकों को एक नया अनुभव देने वाली है। फिल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही चर्चा छेड़ दी है। दर्शक आयुष्मान और रश्मिका की नई जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं, वहीं हॉरर और रोमांस के साथ एक्शन-ड्रामा का संगम इसे इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बना रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags