गुंतास कौर संधू बनी भारत की नंबर 1 महिला एमेच्योर गोल्फर

युगवार्ता    26-Sep-2025
Total Views |
राउंडग्लास गोल्फ़ अकादमी की 14 वर्षीय गोल्फ़र गुंतास कौर संधू


चंडीगढ़, 26 सितंबर (हि.स.)। राउंडग्लास गोल्फ़ अकादमी की 14 वर्षीय गोल्फ़र गुंतास कौर संधू नवीनतम इंडियन गोल्फ़ यूनियन (आईजीयू) लेडीज़ एमेच्योर मेरिट सूची में शीर्ष स्थान हासिल कर भारत की नंबर 1 रैंक्ड महिला एमेच्योर गोल्फ़र बन गई हैं। यह उपलब्धि उन्हें तमिलनाडु लेडीज़ एंड गर्ल्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के बाद मिली। यह प्रतियोगिता 22 से 25 सितंबर तक कोयंबटूर गोल्फ़ क्लब में आयोजित हुई, जिसमें चंडीगढ़ की गुंतास कौर संधू ने ए एंड बी संयुक्त श्रेणी और बी गर्ल्स श्रेणी, दोनों में खिताब अपने नाम किया।

गुंतास ने प्रतियोगिता के दौरान अद्भुत स्थिरता और आत्मविश्वास का परिचय दिया। उन्होंने ए एंड बी गर्ल्स संयुक्त श्रेणी तथा बी गर्ल्स श्रेणी दोनों में जीत दर्ज की। उनके स्कोर 77-79-74 रहे, जिससे कुल स्कोर 230 रहा। इन विजयों के अलावा, उन्होंने लेडीज़ एवं ए एंड बी गर्ल्स संयुक्त श्रेणी में उपविजेता का स्थान भी प्राप्त किया। राउंडग्लास गोल्फ़ अकादमी की ही रेनूर मलिक ने बी गर्ल्स श्रेणी में दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि राशि मिश्रा ए गर्ल्स श्रेणी में पाँचवें स्थान पर रहीं।

अपनी सफलता के बाद गुंतास ने कहा, “कम उम्र में भारत की नंबर 1 एमेच्योर गोल्फ़र बनना बेहद शानदार अनुभव है। कोयंबटूर में मिली जीत ने मुझे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुँचाया और यह मेरी मेहनत को और आगे बढ़ाने की प्रेरणा है। मैं राउंडग्लास गोल्फ़ अकादमी के कोचों और मार्गदर्शकों की बेहद आभारी हूँ, जिन्होंने प्रतिदिन मेरा मार्गदर्शन और सहयोग किया। यह उपलब्धि मुझे ऊँचे लक्ष्य तय करने और अपने अकादमी तथा देश का नाम रोशन करने का आत्मविश्वास देती है।”

कोयंबटूर में मिली जीत ने गुंतास की पहचान को भारत की सबसे प्रतिभाशाली युवा गोल्फ़रों में और मजबूत कर दिया है और सिर्फ 14 साल की उम्र में उन्हें महिला एमेच्योर गोल्फ़ की शीर्ष रैंकिंग पर पहुँचा दिया है। उनकी तेज़ प्रगति ने उन्हें नई पीढ़ी में सबसे अलग बना दिया है, जो देशभर के उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

गुंतास की यह यात्रा राउंडग्लास के उस विज़न को भी दर्शाती है, जिसके तहत भारत के गोल्फ़िंग भविष्य को पोषित किया जा रहा है। इसी महीने चंडीगढ़ गोल्फ़ क्लब में ड्रोनाचार्य अवार्डी जसकीरत ग्रेवाल के नेतृत्व में राउंडग्लास गोल्फ़ अकादमी का शुभारंभ हुआ, जिसमें भारत के नंबर 1 प्रो शुभंकर शर्मा ब्रांड एम्बेसडर हैं। यहाँ युवा प्रतिभाओं जैसे गुंतास को विश्वस्तरीय कोचिंग और सम्पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags