- संभागायुक्त डॉ. खाड़े की अध्यक्षता में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप-2025 की तैयारियों को लेकर हुई बैठक इंदौर, 26 सितम्बर (हि.स.)। देश के सबसे स्वच्छतम शहर मध्य प्रदेश के इंदौर को 13वें एक दिवसीय महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप-2025 में पांच मैचों की मेजबानी करने का अवसर मिला है। यहां पहला मैच एक अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैण्ड महिला क्रिकेट टीम के बीच होगा।
यह जानकारी शुक्रवार को महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की तैयारियों के संबंध में संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े की अध्यक्षता में हुई बैठक में दी गई। संगागायुक्त ने मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों और नगर निगम के साथ यह महत्वपूर्ण बैठक की। इसमें एमपीसीए के रोहित पंडित ने विश्व कप के शेड्यूल के बारे में बताया कि पांच मैचों की मेजबानी इंदौर को करनी है। पहला मैच एक अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैण्ड के बीच होगा। इंदौर में महिला क्रिकेट टीमों का आगमन 28 सितम्बर से प्रारंभ होगा।
उन्होंने बताया कि टीमों के आने के पश्चात आगमन के समयानुसार टीमें होलकर स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगी। एक अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैण्ड महिला क्रिकेट टीम के बीच होने वाला मुकाबला इस वर्ल्ड कप का दूसरा मैच है और इंदौर में होने वाला पहला मैच होगा। इसी प्रकार यहां पर दूसरा मैच 06 अक्टूबर को न्यूजीलैण्ड और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच होगा, तीसरा मैच 19 अक्टूबर को भारत और इंग्लैण्ड के बीच, चौथा मैच 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड के बीच तथा पाँचवां मैच 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा। 13वें महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला मैच गुवाहाटी में होगा, जबकि फाइनल 20 नवम्बर को होगा। सभी मैच दोपहर तीन बजे से शुरू होंगे।
बैठक में संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने इंदौर आने वाली चार देशों की महिला क्रिकेट टीमों व स्टाफ की व्यवस्था एवं सुविधाएं आईसीसी द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार करने के निर्देश दिए हैं। वहीं वाहन पार्किंग और स्टेडियम तथा बाहर की ओर सफाई उच्च स्तर के साथ करने को कहा है। उन्होंने नगर निगम के अमलों को समय-समय पर फोगिंग, डॉग स्कॉड्स और सड़कों के पेवर्स आदि समुचित ढ़ंग से आवश्यक सुधार करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
इस बैठक में अपर कलेक्टर रोशन राय, उपायुक्त सपना लोवंशी, नगर निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, पुलिस एसीपी पराग सैनी, मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुधीर असनानी, रोहित पंडित, मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संजीव दुआ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
पेयजल, बिजली, सुरक्षा और चिकित्सा व्यवस्था के होंगे पुख्ता इंतजाम
संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने एक दिवसीय मैचों की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए एमपीसीए, नगर निगम और पुलिस प्रशासन को साफ-सफाई के अतिरिक्त पेयजल, बिजली, सुरक्षा व्यवस्था, टीमों के आगमन के समय रूट व प्रैक्टिस के लिए पर्याप्त समय तथा एमरजेंसी में हॉस्पिटल और स्टेडियम में मेडिकल रूम तथा डॉक्टर्स को नियुक्त करने के भी निर्देश दिए।
खेलों में महिलाओं को प्रेरित करने के लिए टिकट में होगी रियायत
बैठक में बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कमेटी ने खेलों में महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए टिकट में रियायत दी है। आईसीसी के अनुसार इंदौर में होने वाले मैच के टिकट 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये में आईसीसी की अधिकारिक वेबसाइट से बुक किए जा सकते हैं। साथ ही इस वर्ल्ड कप में पेपर टिकटों के स्थान पर मोबाइल टिकट यानी ई-टिकट को ज्यादा अहमियत दी जाएगी। _____________
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर