उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के माध्यमिक स्कूलों की जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न
मुरादाबाद, 26 सितम्बर (हि.स.)। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के माध्यमिक स्कूलों की जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब पारकर इंटर कॉलेज ने अपने नाम किया है। जनपदीय क्रीड़ा सचिव वंश बहादुर ने बताया कि विजेता टीम 30 सितंबर को बिजनौर में होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता में जनपदीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जीजी हिंदू इंटर कॉलेज के संयोजन में शुक्रवार को पारकर इंटर कॉलेज मैदान पर खेले गए। प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में एसएस इंटर कॉलेज और पारकर इंटर कॉलेज के बीच भिड़ंत हुई। मुकाबले में पारकर इंटर कॉलेज ने आठ विकेट से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। मैच में आर्यन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले सेमीफाइनल मैच में पारकर इंटर कॉलेज ने हैविट मुस्लिम इंटर कॉलेज को नौ विकेट से और एसएस इंटर कॉलेज ने चित्रगुप्त इंटर कॉलेज को 45 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ. कुलदीप बरनवाल, परीक्षा प्रभारी अरविंद मोहन पांडेय, उप प्रधानाचार्य डेविड वॉल्टर और खेल प्रभारी सैयद आसिफ हसन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। डॉ. कुलदीप ने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ियों को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करके खेलों में प्रतिभाग करना चाहिए। निरंतर अभ्यास से किसी भी लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकता है। इस प्रतियोगिता में एसएस इंटर कॉलेज, पारकर इंटर कॉलेज, हैविट मुस्लिम इंटर कॉलेज, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज, मदन स्वरूप इंटर कॉलेज, आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में रणविजय सिंह, अनिल गिल और सचिन चौधरी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस मौके पर जनपदीय क्रीड़ा सचिव वंश बहादुर, वीर सिंह, विजय दास, राजपाल सिंह, जसवंत सिंह, आफताब आलम, सुमित कुमार शर्मा, राजीव कुमार, मो. आसिफ और मनीष समेत कई लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल