पहले दिन ही छा गई 'दे कॉल हिम ओजी', शानदार कलेक्शन से किया सबको हैरान

युगवार्ता    26-Sep-2025
Total Views |
पवन कल्याण - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम


अभिनेता पवन कल्याण लंबे समय से अपनी फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' को लेकर सुर्खियों में थे। 25 जुलाई को जैसे ही यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई, दर्शकों की भारी भीड़ टिकट खिड़कियों पर उमड़ पड़ी। क्राइम और एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की और पहले ही दिन बड़े-बड़े सितारों की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया।

बॉक्स ऑफिस की निगरानी करने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, 'दे कॉल हिम ओजी' ने रिलीज के पहले दिन यानी गुरुवार को सभी भाषाओं में मिलाकर लगभग 70 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, प्री-सेल्स से फिल्म ने 20.25 करोड़ रुपये पहले ही बटोर लिए थे। ऐसे में 'ओजी' का कुल कारोबार पहले दिन 90.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी 'ओजी' का जोरदार प्रभाव देखने को मिला है। फिल्म ने दुनियाभर में रिलीज के पहले दिन ही 150 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ रुपये है। 'ओजी' में पवन कल्याण के साथ इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, श्रिया रेड्डी और प्रकाश राज जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है और इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags