नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के चलते अंतरराष्ट्रीय पर्यटक ब्यूरो का स्थानांतरण

युगवार्ता    26-Sep-2025
Total Views |

नई दिल्ली, 26 सितंबर (हि.स.)। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के तहत प्लेटफार्म संख्या-1 की पहली मंजिल पर स्थित अंतरराष्ट्रीय पर्यटक ब्यूरो (आईटीबी) को अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया जा रहा है।

उत्तर रेलवे ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि आईटीबी को इसके सभी अभिलेखों सहित पीआरएस/इंडियन रेलवे कॉन्फ्रेंस एसोसिएशन (आईआरसीए) परिसर में स्थानांतरित किया जाएगा। यह कदम स्टेशन पर जारी पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Tags