दिल्ली में 11 अक्टूबर को होगा ‘टीपीएफ दायित्व’ राष्ट्रीय विधिक सम्मेलन, सफेदपोश अपराधों से निपटने पर होगा मंथन

युगवार्ता    26-Sep-2025
Total Views |

नई दिल्ली, 26 सितंबर (हि.स.)। विकसित भारत 2047 की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना से प्रेरित होकर तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (टीपीएफ) आगामी 11 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में ‘टीपीएफ दायित्व: सफेदपोश अपराधों से मुकाबला के लिए राष्ट्रीय विधिक सम्मेलन’ आयोजित करेगा।

इस सम्मेलन में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, एनएसई के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ आशीष कुमार चौहान, दिवाला एवं शोधन अक्षमता बोर्ड ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एम.एस. साहू और दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना सहित कई दिग्गज शख्सियतों के शामिल होने की संभावना है।

सम्मेलन में सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालयों के वर्तमान एवं पूर्व न्यायाधीश, वरिष्ठ अधिवक्ता, अटॉर्नी जनरल, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, नियामक संस्थाओं के प्रतिनिधि और बैंकिंग विशेषज्ञ भाग लेंगे। मुख्य वक्तव्यों और पैनल चर्चाओं के जरिए इसमें बैंकिंग व कॉरपोरेट धोखाधड़ी, साइबर अपराध, कर चोरी, इनसाइडर ट्रेडिंग और नियामकीय खामियों जैसे मुद्दों पर विचार किया जाएगा।

टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत जैन ने कहा कि सफेदपोश अपराध केवल आर्थिक नहीं बल्कि नैतिक अपराध भी है, जो जनता के विश्वास को तोड़ता है। उन्होंने इसे सामूहिक व्हिसलब्लोअर के रूप में खड़े होने का आह्वान बताया। वहीं, राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट राजकुमार नहाटा ने कहा कि पेशेवर उत्कृष्टता को नैतिक जिम्मेदारी से जोड़कर ही ठोस रोडमैप तैयार किया जा सकता है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को साकार करेगा।

उल्लेखनीय है कि तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (टीपीएफ) देशभर के 11,000 से अधिक पेशेवरों का मंच है, जो नैतिक आचरण, ज्ञान-विनिमय और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Tags