करूर, 27 सितम्बर (हि.स.)। तमिलनाडु विक्ट्री पार्टी (टीवीपी) के नेता विजय की करूर जिले में चुनावी रैली के दौरान बड़ा हादसा हो गया। भीड़ में भगदड़ मचने से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।
जानकारी के अनुसार, करूर में शनिवार शाम विजय के भाषण के दौरान एक महिला बेहोश हो गई। इसके बाद लगातार कई लोग गर्मी और भीड़ के दबाव में गिरने लगे। पुलिस ने तुरंत बेहोश लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा, लेकिन उपचार से पहले ही 10 लोगों ने दम तोड़ दिया।
मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने घटना पर दुख जताते हुए अस्पतालों को आपात स्थिति के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है। साथ ही, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यम और अंबिल महेश को घटनास्थल का दौरा करने के आदेश दिए गए हैं।
पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी ने करूर सरकारी अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। वहीं, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) डेविडसन देवसिरवधाम को भी मौके पर रवाना किया गया है। इस बीच, भीड़ नियंत्रण के दौरान पुलिस और स्वयंसेवकों के बीच झड़प की खबरें भी सामने आई हैं।
दरअसल, विजय 2026 विधानसभा चुनावों को लेकर राज्यभर में प्रचार कर रहे हैं और हर शनिवार दो जिलों में जनसभाएं कर रहे हैं। आज नमक्कल और करूर में उनकी सभाओं में भारी भीड़ उमड़ी थी।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV