11वीं एशियाई एक्वेटिक्स चैंपियनशिप: भारतीय तैराकों से 3-4 पदक की उम्मीद

युगवार्ता    27-Sep-2025
Total Views |
11वीं एशियाई एक्वेटिक्स चैंपियनशिप


अहमदाबाद, 27 सितंबर (हि.स.)। अहमदाबाद के नारनपुरा स्थित वीर सावरकर खेल परिसर में रविवार से 11वीं एशियाई एक्वेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत होगी। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत के 40 तैराक (20 पुरुष व 20 महिलाएं) भाग ले रहे हैं।

भारत के मुख्य कोच निहार अमीन ने भरोसा जताया कि टीम इस बार 3 से 4 पदक हासिल कर सकती है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की तैयारी बेहद अच्छी रही है और स्थानीय पूल की आधुनिक सुविधाएं प्रदर्शन में मददगार साबित होंगी।

टीम की अगुवाई दो बार के ओलंपियन साजन प्रकाश और बैकस्ट्रोक विशेषज्ञ श्रीहरि नटराज करेंगे। कोच के अनुसार, साजन (200 मीटर बटरफ्लाई), श्रीहरि (100 व 200 मीटर बैकस्ट्रोक) और रोहित बी बेनेडिक्टन (200 मीटर फ्रीस्टाइल) पदक जीतने के मजबूत दावेदार हैं। वहीं महिला वर्ग में धीनिधि देसिंघु, भाव्या सचदेवा, नीना वेंकटेश और सौब्रीति मंडल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

चैंपियनशिप में 29 देशों से आए 1,100 से अधिक तैराक, कोच और अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें तैराकी के साथ डाइविंग, कलात्मक तैराकी और वॉटर पोलो स्पर्धाएँ भी होंगी। पुरुष वर्ग की 10 और महिला वर्ग की 8 वॉटर पोलो टीमें अगले वर्ष जापान में होने वाले एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश करेंगी।

उद्घाटन समारोह रविवार शाम 5 बजे होगा, जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे। दर्शकों के लिए प्रवेश निःशुल्क है तथा लाइव प्रसारण दूरदर्शन और एशियन एक्वेटिक्स यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध रहेगा।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags