बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के जवान 2,857 दुर्गा पूजा मंडपों की सुरक्षा में

युगवार्ता    27-Sep-2025
Total Views |
47f9ca5ef1eeb26afc90cb81ed274ff4_1089693957.jpg


ढाका, 27 सितंबर (हि.स.)। बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) की लगभग 430 टुकड़ियां देशभर के 2,857 दुर्गा पूजा मंडपों की सुरक्षा के लिए तैनात की गई हैं। बीजीबी ने एक बयान में कहा है कि सीमावर्ती क्षेत्रों सहित देशभर में कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बीजीबी के 24 आधार शिविर स्थापित किए गए हैं।

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, बीजीबी के अधिकार क्षेत्र में कुल 2,857 पूजा मंडपों में से 1,411 सीमावर्ती क्षेत्रों और 1,446 पूजा मंडप सीमावर्ती क्षेत्रों के बाहर स्थित हैं। द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच हिन्दू संगठनों के नेताओं ने कहा कि हिंदुओं के सबसे बड़े धार्मिक त्योहार के दौरान मूर्तियों और मंदिरों पर हमले चिंताजनक हैं। मंडपों की तैयारियों के बीच 13 जिलों में मंदिरों और मूर्तियों को तोड़ने की घटनाएं हो चुकी हैं।

मोहननगर सर्बोजनिन पूजा समिति के अध्यक्ष जयंत कुमार देब ने कल संवाददाता सम्मेलन में कहा, अगर हम भेदभाव-मुक्त बांग्लादेश बनाना चाहते हैं, तो हमें केवल पूजा के पांच दिनों की सुरक्षा के बारे में नहीं, बल्कि पूरे 365 दिनों की सुरक्षा के बारे में सोचना होगा। यह चिंता मोहननगर सर्बोजनिन पूजा समिति और बांग्लादेश पूजा उद्जापन परिषद के ढाका के ढाकेश्वरी राष्ट्रीय मंदिर सभागार में संयुक्त रूप से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जताई गई। जयंत ने लिखित बयान में पूजा से पहले धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यक नेताओं और निर्दोष लोगों के खिलाफ दर्ज झूठे और निराधार मामलों को वापस लेने की मांग की।

पूजा उद्जापन परिषद के अध्यक्ष बासुदेव धर ने कहा कि हिन्दू समुदाय के कई लोग इन मनगढ़ंत मामलों के शिकार हुए हैं। उन्होंने सरकार से उन्हें पूजा में भाग लेने की अनुमति देने का अनुरोध किया। पूजा उद्जापन परिषद के सलाहकार सुब्रत चौधरी ने कहा कि मूर्तियों और मंदिरों को तोड़ने वालों को कानून के अनुसार दंडित किया जाना चाहिए। नेताओं ने आग्रह किया कि पूजा के दौरान सुचारू आवाजाही के लिए मेट्रो रेल रात 11 बजे तक खुली रहे। पूजा उद्जापन परिषद के अनुसार, इस वर्ष देश भर में 33,355 मंडपों में पूजा हो रही है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 1,894 अधिक है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Tags