पश्चिम बंगाल में सनातन धर्म की मान्यताओं को सरे आम कुचला जा रहा : भाजपा

युगवार्ता    27-Sep-2025
Total Views |
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी मीडिया को संबोधित करते हुए


नई दिल्ली, 27 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनके राज में बंगाल में सनातन धर्म की मान्यताओं को सरे आम कुचला जा रहा है। शनिवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पूरे देश में नवरात्रि का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सभी लोग पूर्ण श्रद्धाभाव से शक्ति की आराधना में लगे हैं।

एक ओर पूरा देश शक्ति की आराधना में लीन है, तो दूसरी ओर इंडी गठबंधन के नेताओं के दुर्भाव और संदिग्ध बयान सामने आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मार्च 2024 में राहुल गांधी के मुंह से यह निकल गया था कि हमें हिंदू धर्म की शक्ति से लड़ना है।

ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शक्ति से लड़ाई की शुरुआत इस नवरात्रि के पावन पर्व से ही हो रही है।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में एक दुर्गा पंडाल में, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक गीत का आनंद लेती नज़र आ रही है जिसमें कहा गया है कि मेरे दिल में है काबा और नज़र में मदीना।'

मुद्दा यह नहीं है कि उनका दिल काबा के पास है, बल्कि असली सवाल यह है कि एक दुर्गा पंडाल में ऐसा गीत क्यों गाया जा रहा था, और वह भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के प्रोत्साहन पर। नवरात्रि के पावन पर्व पर, दुर्गा पंडाल के अंदर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की उपस्थिति और उनके प्रोत्साहन के साथ यह गीत क्यों गाया जा रहा है?

क्या यह हिंदू धर्म की शक्ति से लड़ने, राहुल गांधी के संकल्प और इंडी गठबंधन के हिंदू धर्म के समूल नाश के लिए लैंड माइंस बिछाने की शुरुआत है?

सुधांशु ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले कर्नाटक में विश्व प्रसिद्ध मैसूर दशहरे के उद्घाटन के समय, कर्नाटक सरकार ने देवी जी के मंदिर में भानु मुस्तफा से पूजा अर्चना करवाई।

आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक दुर्गा पंडाल में बड़े सजदे के साथ ताली बजाते हुए इस गाने का आनंद ले रही थीं। इंडी गठबंधन से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि क्या हिंदू धर्म की ताकत और सनातन धर्म के उन्मूलन के लिए बारूदी सुरंगें बिछाने के इंडी गठबंधन के एजेंडे के खिलाफ लड़ने का राहुल गांधी का संकल्प शुरू हो चुका है?

हम देख रहे हैं कि पूजा-पाठ और अनुष्ठान होते हुए भी किसी और धर्म के गीतों को बढ़ावा दिया जा रहा है और उनके लिए यह मधुर धर्मनिरपेक्ष संगीत जैसा लग रहा है।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 24 सितंबर को कोलकाता में कई दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन किया। ऐसे ही एक उद्घाटन समारोह में, उनकी पार्टी के नेता मदन मित्रा ने एक इस्लामी गीत गाकर हिंदू पूजा के पवित्र स्थल का अपमान किया।

यह घटना भवानीपुर शीतला मंदिर में मुक्तो दल द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल में हुई। पंडाल के एक वीडियो में, मदन मित्रा ममता बनर्जी के सामने एक गीत गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। गीत में कहा गया है, आमार हृदयोयोते काबा, आमार नोयोने मदीना, जिसका अर्थ है, मेरे हृदय में काबा है, मेरी आंखों में मदीना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Tags