body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
जम्मू, 27 सितंबर (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर से गिरफ्तार किए गए एक पाकिस्तानी नागरिक को वापिस पाकिस्तान भेज दिया है।
अधिकारियों ने शनिवार काे बताया कि पाकिस्तान निवासी मोहम्मद अकरम को 25 सितंबर को जम्मू शहर के बाहरी इलाके आर एस पुरा सेक्टर से उस गिरफ्तार किया गया था, जब वह अनजाने में भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था। गिरफ्तारी के समय घुसपैठिए के कब्जे से कोई भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई थी। उससे पूछताछ में यह पुष्टि हुई कि वह गलती से सीमा पार कर गया था।
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिक से पूछताछ के बाद बीएसएफ ने अपने पाकिस्तानी समकक्षों से संपर्क स्थापित किया और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शुक्रवार देर रात आर एस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक फ्लैग मीटिंग के दौरान मोहम्मद अकरम को चिनाब रेंजर्स को सौंप दिया।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह