बरेली हिंसा : मौलाना तौकीर रजा समेत आठ लोग भेजे गए जेल, इंटरनेट बंद

युगवार्ता    27-Sep-2025
Total Views |
प्रेसवार्ता के दौरान गिरफ्तारी और शांति व्यवस्था पर जानकारी देते डीएम अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक।


बरेली, 27 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बरेली में हुए बवाल के बाद पुलिस उपद्रवियाें की धरपकड़ कर रही है। शनिवार काे भड़काऊ भाषणों के आरोप में पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। काेर्ट ने सभी काे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इलाके में पुलिस फोर्स तैनात करते हुए 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

जिलाधिकारी अविनाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए ​बवाल को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस मामले में पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा, सरफराज, मनीफुद्दीन, अजीम अहमद, मो. शरीफ, मो. आमिर, रेहान और मो. सरफराज काे गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 36 उपद्रवियों को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच चल रही है।

उन्होंने कहा कि मौलाना तौकीर का नाम वर्ष 2010 के दंगों में भी सामने आ चुका है और उसके खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। बारादरी थाने में दो मामलों में 40 नामजद और 400 से अधिक अज्ञात आरोपितों का जिक्र है। पुलिस ने कहा कि इन मामलों में अब गुंडा एक्ट एवं गैंगस्टर एक्ट लगाने की भी तैयारी है। अदालत ने भी पहले मौलाना को भड़काऊ बयानों से बचने के निर्देश दिए थे। पिछले साल मार्च में भी जज रवि दिवाकर की कोर्ट ने उसे उपस्थिति के आदेश दिए थे। हालांकि आदेशों के बावजूद भड़काऊ बयान जारी होते रहे और हालिया घटनाक्रम के बाद अधिकारी प्रतिबद्ध हैं कि दबाव राजनीति को तवज्जो नहीं दी जाएगी।

डीएम अविनाश सिंह ने स्पष्ट कहा कि शांति प्रिय नागरिकों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था सर्वोपरि है, जो लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि किसी भी हाल में शांति व्यवस्था को बाधित करने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून ने अपना काम किया है। डीआईजी अजय साहनी व पैरामिलिट्री और स्थानीय पुलिस बल ने भी शांति बहाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उल्लेखनीय है कि मौलाना तौकीर रजा ने जुमे की नमाज के बाद भड़काऊ बयान दिये, जिसके बाद खलील तिराहा से इस्लामिया ग्राउंड तक स्थिति बिगड़ गई। वहां अराजकता, तोड़फोड़, पथराव और नारेबाजी का क्रम बन गया। किसी तरह पुलिस ने हालात को काबू में किया।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार

Tags