केंद्र ने अटार्नी जनरल आर. वेंकटरमणी का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ाया

युगवार्ता    27-Sep-2025
Total Views |
वकील


नई दिल्ली, 27 सितंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने वरिष्ठ अधिवक्ता आर. वेंकटरमणी का अटार्नी जनरल के रुप में कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया है। अटार्नी जनरल का नया कार्यकाल एक अक्टूबर से शुरु होगा। विधि एवं न्याय मंत्रालय ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी की है।

अटार्नी जनरल वेंकटरमणी चार दशकों से ज्यादा समय से वकालत कर रहे हैं। उन्हें सबसे पहले अक्टूबर 2022 में तीन साल के लिए अटार्नी जनरल नियुक्त किया गया था। अब कार्यकाल बढ़ाये जाने के बाद वेंकटरमणी 30 सितंबर, 2027 तक अटार्नी जनरल के रुप में काम करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/संजय

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमरेश द्विवेदी

Tags