जाविद डार ने बारामूला में जिला स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

युगवार्ता    27-Sep-2025
Total Views |
कि्केट टूरनामेट का उददाटन करने के माैके पर माैजूद मंतरी जावेद डार


बारामूला, 27 सितंबर (हि.स.)। कृषि उत्पादन, पशु एवं भेड़पालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज तथा चुनाव विभाग मंत्री जाविद अहमद डार ने आज यहाँ ख्वाजा बाग स्थित शौकत अली स्टेडियम में अंतर-विद्यालय/अंतर-क्षेत्रीय जिला स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट (बालक) का उद्घाटन किया।

युवा सेवा एवं खेल, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, परिवहन विभाग मंत्री सतीश शर्मा, वगूरा-क्रीरी विधायक एडवोकेट इरफान हफीज लोन और सोपोर विधायक इरशाद रसूल कार की उपस्थिति में मंत्री ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री जाविद डार ने युवाओं में शारीरिक फिटनेस, अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता विकसित करने में खेलों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने जमीनी स्तर पर खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने और युवा खिलाड़ियों को उत्कृष्टता प्राप्त करने के पर्याप्त अवसर प्रदान करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

इस अवसर पर बोलते हुए खेल मंत्री सतीश शर्मा ने जम्मू-कश्मीर में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विभाग की पहलों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि छात्रों की व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न विषयों में नियमित टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवा प्रतिभाओं को निखारने और एक स्वस्थ एवं जीवंत भावी पीढ़ी के निर्माण में योगदान देने में मदद करते हैं।

इस अवसर पर मंत्रियों ने जिले के 18 क्षेत्रों के छात्रों को खेल किट और उपकरण भी वितरित किए और सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। उद्घाटन समारोह के दौरान छात्रों ने बारामूला के युवाओं की जीवंतता और प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह

Tags