ओटोबॉक बना भारत में पहली बार आयोजित हो रहे विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आधिकारिक टेक्निकल सर्विस प्रोवाइडर

युगवार्ता    27-Sep-2025
Total Views |
पूर्व पैरा-एथलेटिक चैंपियन और ओटोबॉक के ब्रांड एम्बेसडर हेनरिच पोपो


नई दिल्ली, 27 सितंबर (हि.स.)। भारत में पहली बार आयोजित हो रहे 12वें वर्ल्‍ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऑटोबॉक आधिकारिक टेक्निकल सर्विस प्रोवाइडर होगा। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 20 देशों से 1,000 से अधिक एथलीट 186 इवेंट्स में भाग ले रहे हैं।

शनिवार को मीडिया से बातचीत में पूर्व पैरा-एथलेटिक चैंपियन और ओटोबॉक के ब्रांड एम्बेसडर हेनरिक पोपो ने कहा, इस बड़े स्तर पर विश्व-स्तरीय तकनीकी सहायता देना अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति के साथ हमारी पुरानी साझेदारी और रणनीतिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भारत में इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनना हमें नए बाजारों में विस्तार करने, हितधारकों के लिए मूल्य बढ़ाने और समावेशी, तकनीक-आधारित स्वास्थ्य सेवा के हमारे विजन को आगे बढ़ाने का मौका देता है। एथलीटों को भरोसेमंद और नए समाधानों के साथ सशक्त करके, हम मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह प्रगति में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत का बाजार तेजी से विकसित हो रहा है। दिव्यांग लोगों के लिए अच्छे और गुणवत्तापूर्ण उपकरण तैयार करने के लिए भारत में अल्मिको के साथ करार किया है।

खेल, आयोजन और प्रदर्शनी प्रमुख पीटर फ्रैंजल ने कहा कि ओटोबॉक तीन दशकों से अधिक समय से, शानदार सेवा देने के लिए समर्पित हैं। कंपनी सुनिश्चित करती हैं कि एथलीट बिना किसी चिंता या रुकावट के मुकाबला कर सकें। पैरा एथलीटों का समर्थन हमारे मिशन का केंद्र है। हम हर प्रमुख आयोजन में एक विश्वसनीय भागीदार होने पर सम्मानित महसूस करते हैं।

पैरालंपिक कमिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया ने कहा कि भारत के लिए पहली बार वर्ल्‍ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी करना गर्व की बात है। यह आयोजन सिर्फ खेल में उत्‍कृष्‍टता दिखाने का नहीं, बल्कि पैरा एथलीटों की हिम्मत, जज्बे और प्रतिभा को दुनिया के सामने लाने का भी मौका है। ओटोबॉक, जो मोबिलिटी समाधानों में दुनिया में भरोसेमंद नाम है, के साथ साझेदारी से हमारे एथलीटों को भरोसा मिलता है कि उनके पास विश्व-स्तरीय तकनीकी सहायता है। हम साथ मिलकर समावेशन के नए मापदंड बना रहे हैं और देश भर में लाखों लोगों को खेल की असली भावना से प्रेरित कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Tags