प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे

युगवार्ता    27-Sep-2025
Total Views |
modi


अमरावती, 27 सितंबर (हि.स.)। body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

अमरावती, 27 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने की 16 तारीख यानी 16 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश में होंगे। वे यहां कुरनूल और नंदयाल ज़िलों का दौरा करेंगे और श्रीशैलम स्थित मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में दर्शन भी करेंगे। राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

मंत्री नारा लोकेश ने बताया कि प्रधानमंत्री राज्य के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री के. पवन कल्याण सहित गठबंधन के नेताओं के साथ कुरनूल में एक रोड शो भी करेंगे। इस रोड शो के माध्यम से हाल ही में जीएसटी की दरों में की गयी कटौती और उससे होने वाले लाभ से लोगों को अवगत कराया जाएगा। प्रधानमंत्री अपने इस दौरे के दौरान कई नई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

आंध्र प्रदेश विधान परिषद लॉबी में नारा लोकेश ने मंत्रियों और विधान पार्षदों को प्रधानमंत्री मोदी के दौरे का विवरण देते हुए कहा कि राज्य सरकार अभी से प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारियों में अभी से जुट गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव

Tags