हैदराबाद, 27 सितंबर (हि.स.)। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद और उसके आपपास के इलाकों में बारिश की वजह से चलते जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गयी है। शनिवार को हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। मूसलाधार बारिश के बाद शहर की जीवनरेखा मानी जाने वाली मूसी नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी है। राज्य सरकार की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है।
तेज़ बारिश और मूसी नदी के उफान से हैदराबाद समेत तेलंगाना के कई हिस्सों में पानी घुस गया। अधिकारियों ने एहतियातन लगभग 1000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और उन्हें राहत शिविरों में ठहराया। यहां प्रभावित परिवारों के लिए भोजन और जरूरी सामान की व्यवस्था की गई है। कई घर पानी में डूब गए हैं।
शहर में भारी बारिश के कारण मूसी नदी ख़तरनाक स्तर पर बह रही है। हैदराबाद के दो जलाशय उस्मान सागर और हिमायत सागर के द्वार खुलने से नदी में पानी का प्रवाह बढ़ गया है। प्रभावित इलाकों की ओर यातायात रोक दिया गया है और अधिकारी निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं।
तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम का बस स्टैंड महात्मा गांधी बस स्टेशन ( एमजीबीएस ) जलमग्न हो गया है। मूसी नदी पानी बस स्टैंड तक पहुंच गया है। मूसी नदी शहर के बीचों-बीच बह रही है। कल आधी रात के बाद से इसने विकराल रूप धारण कर लिया। एमजीबीएस से बस सेवा पूरी तरह ठप हो गई है।
मूसी नदी के तेज़ बहाव के कारण पुराने शहर की कई बस्ती भी जलमग्न हो गयीं हैं। इसके कारण कई परिवार बाढ़ के पानी में फंस गए हैं। स्थानीय लोग बचाव अभियान का इंतज़ार कर रहे थे। पीड़ितों की जानकारी मिलने के बाद, अधिकारियों ने डीआरएफ टीमों के माध्यम से बचाव अभियान शुरू कर दिया है। बाढ़ में फंसे पीड़ितों को नावों के ज़रिए भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। पीड़ितों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बस स्टैंड में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पुलिस, हैदराबाद आपदा प्रबंधन एवं संपत्ति संरक्षण एजेंसी (हाइड्रा) और (नगरपालिका )जीएचएमसी अधिकारियों को सतर्क किया है। उन्होंने आधी रात को खुद स्थिति की समीक्षा की है।
एक तरफ शहर में भारी बारिश हो रही थी, तो दूसरी तरफ दशहरा उत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं और खरीदारों भीड़ के कारण शहर की सड़कों पर वाहनों की भीड़ उमड़ पड़ी। ऐसे में कई इलाकों में यातायात ठप हो गया। वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लगातार भारी बारिश के कारण साइबराबाद आईटी कॉरिडोर में अफरा-तफरी मच गई। लगभग 26 प्रमुख राजमार्गों पर बारिश का पानी जमा हो गया और सभी सड़कें जलमग्न हो गईं।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव