वाशिंगटन, 27 सितंबर (हि.स.)। अमेरिका ने कोलंबियाई राष्ट्रपति गुस्टावो पेट्रो का वीजा रद्द करने की घोषणा की है। ऐसा पेट्रो के शुक्रवार को न्यूयॉर्क में एक फिलिस्तीनी प्रदर्शन के दौरान दिए गए विवादास्पद बयानों के बाद किया जा रहा है, जहां उन्होंने अमेरिकी सैनिकों से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेशों का पालन नहीं करने की अपील की थी।
अमेरिकी विदेश विभाग ने इसे लापरवाह और भड़काऊ बयान करार देते हुए एक्स पोस्ट में कहा, “आज कोलंबियाई राष्ट्रपति गुस्तावाे पेट्रो ने न्यूयॉर्क की सड़क पर खड़े होकर अमेरिकी सैनिकों से आदेशों का उल्लंघन करने और हिंसा भड़काने की अपील की। हम पेट्रो का वीजा रद्द कर देंगे।”
संयुक्त राष्ट्र महासभा की 80वें सत्र में भाग लेने के लिए पेट्राे न्यूयॉर्क पहुंचे थे। उन्हाेंने शुक्रवार को डाग हैमरश्क जोल्ड प्लाजा में हजारों प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया जिसमें ब्रिटिश संगीतकार रोजर वाटर्स के साथ खड़े होकर उन्होंने फिलिस्तीन समर्थक रैली में हिस्सा लिया। वीडियो क्लिप्स में उन्हें अमेरिकी सैनिकों से कहते सुना जा सकता है, “ट्रंप के आदेशों का पालन न करें। मानवता के आदेशों का पालन करें! अपनी बंदूकें मानवता पर न तानें।”
पेट्रो ने ट्रंप को गाजा में नरसंहार का साझीदार भी बताया और अमेरिकी हवाई हमलों पर आपराधिक कार्रवाई की मांग की। ये हमले वेनेजुएला तट के पास मादक पदार्थाें की तस्करी किए जाने के आरोप में किए गए थे। वामपंथी नेता पेट्रो ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी ट्रंप की आलोचना की थी।
उधर, कोलंबिया के आंतरिक मंत्री आर्मांडो बेनेडेटी ने एक्स पोस्ट में कहा, “इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का वीजा रद्द होना चाहिए, न कि पेट्रो का, लेकिन साम्राज्यवादी शासन उन्हें बचाता है, इसलिए सच्चाई बोलने वाले एकमात्र राष्ट्रपति पर हमला हो रहा है।” हालांकि कोलंबिया के विदेश मंत्रालय और पेट्रो के कार्यालय ने इस बाबत तुरंत टिप्पणी करने से इनकार किया। उल्लेखनीय है कि कोलंबिया दुनिया का सबसे बड़ा कोकीन उत्पादक देश है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल