नई दिल्ली, 27 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शुरू हुए स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छोत्सव गीत (स्वच्छोत्व एंथम) जारी किया। इस गीत को स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया।
अपने एक्स पोस्ट में मनोहर लाल में कहा, स्वच्छ भारत अभियान आज एक व्यापक और सफल जन आंदोलन बन चुका है। स्वच्छता का पालन एक दिन का नहीं बल्कि हमारे जीवन के प्रत्येक दिन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। आइए, स्वच्छता को अपने स्वभाव और संस्कार का हिस्सा बनाएँ और एक उज्जवल, स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनें।
श्रेया घोषाल और अमित त्रिवेदी की आवाज में गाए गए इस गीत के शब्द शैलेंद्र सिंह सोढ़ी ने लिखे हैं। यह गीत न केवल संगीतमय है, बल्कि एक प्रेरक कार्य की अपील भी है, जो स्वच्छता को हर नागरिक के स्वभाव और संस्कार का हिस्सा बनाने का संदेश देता है।
उल्लेखनीय है कि स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसे एक राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में और सशक्त करना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर