गुजरात के मुख्यमंत्री ने 11वें एशियाई एक्वाटिक्स चैंपियनशिप का किया उद्घाटन

युगवार्ता    28-Sep-2025
Total Views |
गुजरात के मुख्यमंत्री ने 11वें एशियाई एक्वाटिक्स चैंपियनशिप का किया उद्घाटन


अहमदाबाद, 28 सितम्बर (हि.स.)। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को अहमदाबाद स्थित वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 11वें एशियाई एक्वाटिक्स चैंपियनशिप का भव्य उद्घाटन किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 29 देशों के 1100 खिलाड़ी तैराकी, डाइविंग, वॉटर पोलो और आर्टिस्टिक स्विमिंग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह आयोजन 14 दिनों तक चलेगा और अहमदाबाद को खेल जगत का नया केंद्र स्थापित करने की दिशा में अहम पड़ाव माना जा रहा है।

उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी राष्ट्रीय खेल नीति से ग्रामीण और युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाने का अवसर मिला है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं।

समारोह में लाइट एंड साउंड शो और भारत की विविध सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित नृत्य कार्यक्रम पेश किया गया। गुजरात के खेल मंत्री हर्ष सांघवी ने इसे भारत के 2036 ओलंपिक मेज़बानी के सपने की ओर अहम कदम बताया।

स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ने भविष्य में भारत में फीना वर्ल्ड एक्वाटिक्स चैंपियनशिप लाने की इच्छा जताते हुए अहमदाबाद में 10,000 दर्शकों की क्षमता वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग स्टेडियम के निर्माण का आग्रह किया।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags