एशिया कप फाइनल में भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी चुनी

युगवार्ता    28-Sep-2025
Total Views |
पंचांग


नई दिल्ली, 28 सितंबर (हि.स.)। भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने उतरेगी।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे फाइनल में टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि विकेट अच्छा लग रहा है। लाइट्स में विकेट और भी बेहतर हो जाता है। हम पहले अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन आज हम लक्ष्य का पीछा करना चाहेंगे। उन्होंने बताया कि दुर्भाग्य से हार्दिक चोट के कारण बाहर हो गए हैं।

हार्दिक की जगह रिंकू सिंह को मौका मिला है। मुख्य तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर शिवम दूबे भी वापस आ गए हैं। वहीं पाकिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

फाइनल के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

भारत- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

पाकिस्तान - साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम मौजूदा टूर्नामेंट में दो बार पाकिस्तान टीम को हरा चुकी है। अब भारतीय टीम की नजर फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाकर खिताब जीतने पर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

Tags