धर्मशाला, 28 सितंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट ऐसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व मौजूदा समय में डायरेक्टर अरूण सिंह धूमल अब आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के दूसरी बार चैयरमेन बन गए हैं। रविवार को मुम्बई में हुई बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में हुए निर्णयों में शामिल है। अरुण धूमल के भाई सांसद अनुराग सिंह ठाकुर एचपीसीए और बीसीसीआई में भी सबसे युवा अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं।
वहीं, अरूण धूमल लंबे समय से बीसीसीआई में कोषाध्यक्ष और उसके बाद आईपीएल गवर्निंग कांउसिंल के चैयरमेन रहे हैं। इस बार भी अरुण धूमल को आईपीएल गवर्निंग कांउसिंल का चैयरमेन नियुक्त किया गया है, जिसमें दो पदाधिकारी शामिल रहेंगे। वहीं, हिमाचल के हमीरपुर जिला से संबंध रखने वाले अरूण के आईपीएल का जिम्मा संभालने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशााला को इस बार भी अधिक मैच मिलने की उम्मीद जग गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी एक दशक के बाद धर्मशाला में आईपीएल के मैच होने शुरू हुए थे, जिसके बाद लगातार पिछले तीन सीजन से धर्मशाला में आईपीएल के दो से तीन मुकाबले खेले जा रहे हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट ऐसोशिएशन की नई कार्यकारिणी का भी अब जल्द ही गठन किया जाएगा। मौजूदा कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा हो चुका है, अब 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेले जाने वाले भारत-साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच से पहले-पहले नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया