लॉन्ग जम्पर विकास की कड़ी मेहनत, लेकिन पदक से रहे दूर

युगवार्ता    28-Sep-2025
Total Views |
लॉन्ग जम्पर विकास की कड़ी मेहनत, लेकिन पदक से रहे दूर


नई दिल्ली, 28 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय लॉन्ग जम्पर विकास ने इंडियनऑयल नई दिल्ली 2025 पैरा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स में पूरी ताक़त झोंक दी, लेकिन पुरुषों की टी47 लॉन्ग जंप फाइनल में वह छठे स्थान पर रहे और पदक से चूक गए।

23 वर्षीय विकास ने तीसरी कोशिश में 6.69 मीटर की छलांग लगाई और अंतिम प्रयास तक 7.00 मीटर पार करने की कोशिश करते रहे। उन्होंने 6.84 मीटर, 6.88 मीटर और 6.96 मीटर की लगातार छलांगें लगाईं, लेकिन कांस्य पदक के लिए तय 7.19 मीटर की दूरी तक नहीं पहुँच सके। उनके साथी अजय सिंह 6.31 मीटर के साथ 10वें स्थान पर रहे।

भारत के लिए रविवार का दिन निराशाजनक रहा। एफ57 भाला फेंक में प्रवीन कुमार (41.92 मी.) और हेम चंद्र (41.17 मी.) क्रमशः नौवें और 10वें स्थान पर रहे। वहीं, पुरुषों की 100 मीटर टी37 में राकेशभाई भट्ट (11.88 सेकंड) सातवें और श्रेयांश त्रिवेदी (12.18 सेकंड) आठवें स्थान पर रहे।

उद्घाटन दिवस पर भारत ने एक-एक स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीता था, लेकिन दूसरे दिन पदक तालिका में कोई नया इजाफा नहीं हो सका।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags