गुजरात के अमरेली एयरपोर्ट पर मिनी एयरक्राफ्ट क्रैश होने से बचा, घटना की जांच की जाएगी

युगवार्ता    28-Sep-2025
Total Views |
अमरेली एयरपोर्ट पर मिनी प्लेन क्रैश


गांधीनगर, 28 सितंबर (हि.स.)। गुजरात के अमरेली एयरपोर्ट पर आज दोपहर एक मिनी एयरक्राफ्ट लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलने पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया गया कि ट्रेनिंग के दौरान एयरक्राफ्ट रनवे पर उतर रहा था, तभी वह अनियंत्रित हो गया और रनवे की साइड में फिसलकर रुक गया। इससे एयरक्राफ्ट को नुकसान पहुंचा है, लेकिन सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई।

अमरेली के कलेक्टर विकल्प भारद्वाज ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “एयरक्राफ्ट रनवे पर लैंडिंग के समय तिरछा हो गया था। विमान को नुकसान हुआ है लेकिन किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।” पायलट सकुशल है। उन्होंने आगे कहा कि घटना की जांच के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

चश्मदीदों के मुताबिक पायलट द्वारा समय रहते कार्रवाई किए जाने से बड़ा खतरा टल गया। अगर विमान और तेज़ी से आगे फिसलता तो रनवे के बाहर गंभीर स्थिति बन सकती थी। झील के किनारे एयरक्राफ्ट फिसलते देख लोगों की सांसें थम गई थीं।

यह पहली बार नहीं है जब अमरेली में मिनी एयरक्राफ्ट हादसा हुआ हो। इससे पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है, जिससे एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था और पायलट ट्रेनिंग सेंटर के कामकाज पर सवाल खड़े हुए थे। ताज़ा घटना के बाद एक बार फिर ट्रेनिंग सेंटर पर हादसे को छिपाने के आरोप लगे हैं।

घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एयरक्राफ्ट को लैंडिंग के दौरान तिरछा होकर रनवे की साइड में फिसलते देखा जा सकता है। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इस घटना ने ट्रेनिंग की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है।

हिंदुस्थान समाचार/ अभिषेक गोंडलिया

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad

Tags