नई दिल्ली, 28 सितंबर (हि.स.)। बुल्गारिया के रुज्दी ने रविवार की सुबह यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में पुरुषों की शॉटपुट एफ55 स्पर्धा में लगातार छठा स्वर्ण पदक जीता। सुबह के सत्र में स्थापित तीन विश्व रिकॉर्डों में से एक 12.94 मीटर के विश्व रिकॉर्ड के साथ उनका दबदबा रहा।
मलेशिया के अब्दुल लतीफ रोमली ने विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की लंबी कूद टी20 स्पर्धा में 7.67 मीटर के विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदकों की हैट्रिक पूरी की, जबकि यूक्रेन के वोलोडिमिर पोनोमारेंको ने अपने दूसरे प्रयास में 17.39 मीटर के साथ पुरुषों की शॉटपुट टी12 स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड बनाया और मुकाबला निर्णायक रूप से जीत लिया।
34 वर्षीय रुज्दी ने अपने अंतिम प्रयास में लोहे की गेंद को 12.94 मीटर से ज्यादा की दूरी से फेंका, जिससे दो साल पहले पेरिस में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बनाए गए उनके 12.69 मीटर के रिकॉर्ड में सुधार हुआ। सर्बिया के नेबोजसा ड्यूरिक ने छह बार 12 मीटर से ज़्यादा की दूरी से थ्रो किया, लेकिन रुज्दी ने ड्यूरिक के सर्वश्रेष्ठ 12.52 मीटर से पांच बेहतर थ्रो किए।
एक कार दुर्घटना में बचे रुज्दी कमर से नीचे लकवाग्रस्त हैं। उन्होंने 2015 में दोहा से शुरू होकर विश्व चैंपियनशिप के प्रत्येक संस्करण में जीते गए स्वर्ण पदकों में और इजाफा किया। कठिन परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता तब सामने आई जब उन्होंने विश्व रिकॉर्ड तोड़ा और यह तीसरी बार था जब उन्होंने विश्व रिकॉर्ड दूरी के साथ स्वर्ण पदक जीता।
मलेशिया के अब्दुल लतीफ रोमली ने विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की लंबी कूद टी20 स्पर्धा में हैट्रिक पूरी की। 28 वर्षीय इस खिलाड़ी के लिए विश्व रिकॉर्ड एक सोने की खान साबित हुआ, जिन्होंने इस स्पर्धा में पांच स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीतकर अपना दबदबा बनाया है। विश्व चैंपियनशिप में उन्हें केवल एक बार 2019 में दुबई में ही हराया गया था।
यूक्रेन के वोलोडिमिर पोनोमारेंको ने पुरुषों की शॉट पुट टी12 स्पर्धा में अपने दूसरे प्रयास में 17.39 मीटर के प्रयास के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया और निर्णायक रूप से मुकाबला जीत लिया। लातविया के एमिल्स डिजिलना ने 16 मीटर से अधिक के दो पुट लगाए, लेकिन 16.63 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन यूक्रेनी खिलाड़ी को स्वर्ण पदक जीतने से नहीं रोक पाया।
नासिमा सैफी के प्रतिद्वंद्वियों को उन्हें पोडियम के शीर्ष से हटाना मुश्किल लगा क्योंकि उन्होंने महिलाओं की डिस्कस थ्रो एफ57 स्पर्धा में स्वर्ण पदकों की दोहरी हैट्रिक पूरी की।
अंतर साफ दिखाई दे रहा था, क्योंकि उनके पांचों वैध थ्रो 32 मीटर से ज़्यादा के थे, जबकि चीन की रजत पदक विजेता तियान युक्सिन का 30.30 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रयास 30 मीटर से ज़्यादा के दो अन्य थ्रो में से सिर्फ़ एक था।
कैथरीन डेब्रनर (स्विट्जरलैंड) महिलाओं की 5000 मीटर टी54 रेस में प्रभावशाली विजेता रहीं। उन्होंने गत चैंपियन चीन की तियान याजुआन और अपनी ही टीम की साथी पेट्रीसिया ईचस पर शानदार जीत हासिल की। डेब्रनर की भुजाओं ने उनकी व्हीलचेयर को शक्ति प्रदान की और 3 किमी के बाद ही वह बढ़त बना लीं। 30 वर्षीय एथलीट ने अपना दूसरा 5000 मीटर स्वर्ण पदक जीतने के लिए वापसी की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह