भारतीय महिला हॉकी कप्तान सलीमा टेटे ने फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल पहल को सराहा

युगवार्ता    28-Sep-2025
Total Views |
भारतीय महिला हॉकी कप्तान सलीमा टेटे   सराहना की


- नई दिल्ली में 800 लोगों ने चलाई साइकिल

नई दिल्ली, 28 सितंबर (हि.स.)। प्रत्येक भारतीय नागरिक को फिट और स्वस्थ बनाने के प्रयास को जारी रखते हुए युवा मामले और खेल मंत्रालय ने रविवार को देश भर में 5000 स्थानों पर ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का आयोजन किया। राजधानी दिल्ली 800 लोगों के साइकिल चलाने के साथ भागीदारी के मामले में अग्रणी रही।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' के 42वें संस्करण का आयोजन किया गया। नई दिल्ली में इस कार्यक्रम को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन चौहान ने सुबह 7 बजे मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें 800 से अधिक साइकिल चालक और फिटनेस प्रेमी शामिल हुए। दिल्ली में यह कार्यक्रम राहगीरी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया।

महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे के साथ मिडफील्डर निक्की प्रधान, पर्वतारोही निशा कुमारी और स्पीड स्केटिंग विश्व चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता कृष शर्मा भी साइकिलिंग अभियान में शामिल हुए।

सलीमा टेटे ने संडेज ऑन साइकिल पहल की सराहना की। उन्होंने कहा, मैं संडेज ऑन साइकिल पहल का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। फिटनेस के प्रति हर उम्र के लोगों में उत्साह और उमंग देखना एक शानदार अनुभव था। मैं इसके आयोजन के लिए सरकार को धन्यवाद देना चाहती हूं। पूरे देश के लिए एक सक्रिय जीवनशैली अपनाना जरूरी है। चाहे आप व्यायाम करें या साइकिल चलाएं, फिटनेस के लिए किसी न किसी शारीरिक गतिविधि में शामिल होना जरूरी है। फिटनेस को बेहतर बनाने के लिए घर पर या बाहर, रोजाना 20-30 मिनट का समय निकालना जरूरी है।

स्पीड स्केटर कृष शर्मा ने कहा कि दौड़ना, साइकिल चलाना और अच्छी डाइट, बेहतरीन फिटनेस बनाए रखने के लिए जरूरी हैं। पर्वतारोही निशा कुमारी ने कहा कि मैंने इस आयोजन के तहत गुजरात में दो बार साइकिल चलाई। आज मैंने नई दिल्ली में साइकिल चलाई और मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि युवाओं ने इस साइकिलिंग अभियान में कितने उत्साह से भाग लिया। लोगों को अपनी फिटनेस के लिए कम से कम 30 मिनट का समय अवश्य निकालना चाहिए। अगर हम अपनी फिटनेस पर ध्यान दें, तो हम प्रदूषण और मिलावटी खाने से होने वाली किसी भी बीमारी से खुद को बचा सकते हैं।------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

Tags