महाराष्ट्र के पांच जिलों में अगले पांच दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना

युगवार्ता    28-Sep-2025
Total Views |
फोटो: बाढ़ का दृश्य


- पालघर, संभाजीनगर में स्कूल बंद

मुंबई, 28 सितंबर (हि.स.)। भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को सूबे के पांच जिलों में अति-मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है। इस चेतावनी को देखते हुए पालघर और छत्रपति संभाजीनगर जिलों के स्कूलों में सोमवार के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है। आपदा प्रबंधन विभाग ने मौसम विभाग के सूचना के बाद संबंधित जिलों में प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने और नागरिकों को अत्यंत जरुरत होने पर ही घर से निकलने की अपील की है।

आपदा प्रबंधन विभाग ने रविवार को बताया कि मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए, पालघर और छत्रपति संभाजीनगर जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। पालघर जिला कलेक्टर इंदुरानी जाखड़ ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। पालघर जिले में कल भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें।

छत्रपति संभाजी नगर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग द्वारा आज संभावित बारिश की स्थिति और बाढ़ के खतरे को देखते हुए, छात्रों, शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, 29 सितंबर को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया जा रहा है। इस संबंध में एक आधिकारिक आदेश अलग से जारी किया जाएगा। सभी को आवश्यक सावधानियां बरतनी चाहिए। जिला कलेक्टर दिलीप स्वामी ने ये आदेश जारी किए हैं।

क्षेत्रीय मौसम विभाग, मुंबई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 28 सितंबर को ठाणे जिले में गरज और तेज़ हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इस संदर्भ में, जिला कलेक्टर कार्यालय द्वारा जारी एक पत्र में, सभी विभागों को आपदा प्रबंधन की मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार काम करने का निर्देश दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि मराठवाड़ा विभाग में बाढ़ की स्थिति आज भी बरकरार है। संभाजीनगर, धाराशिव, बीड़, लातुर , नांदेड़ जिलों में आज सुबह तक हुई भारी बारिश और जलाशयों से जलनिकासी की वजह बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। इन जिलों में शहरी के साथ ग्रामीण इलाके भी बाढ़ के पानी से घिर गए हैं । इन सभी इलाकों में जिला प्रशासन की ओर राहत और बचावकार्य जारी है।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

Tags