'भागवत चैप्टर 1: राक्षस' के टीज़र से दिखा अरशद वारसी का नया लुक

युगवार्ता    29-Sep-2025
Total Views |
अरशद वारसी - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम


बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी इन दिनों अपनी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' को लेकर खूब चर्चा में हैं, जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ कोर्टरूम ड्रामा में नजर आ रहे हैं। दर्शकों को उनका अंदाज काफी पसंद आ रहा है। इसी बीच अरशद अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर भी सुर्खियों में आ गए हैं। जल्द ही वह 'भागवत चैप्टर 1: राक्षस' के जरिए एक बिल्कुल नए और दमदार अवतार में नजर आने वाले हैं।

इस फिल्म का निर्देशन अक्षय शेरे ने किया है, जबकि ज्योति देशपांडे इसके निर्माण की कमान संभाल रही हैं। मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का पहला टीज़र रिलीज किया है, जिसे दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। टीज़र ने फिल्म के प्रति जिज्ञासा और उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया है। 'भागवत चैप्टर 1: राक्षस' में अरशद वारसी पुलिस अधिकारी विश्वास भागवत की भूमिका निभा रहे हैं। टीज़र में उनका यह धाकड़ अवतार दर्शकों को चौंका रहा है। कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित है, और इसमें अपराध, रोमांच और थ्रिल का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा। फिल्म का टैगलाइन ही काफी दिलचस्प है, जब शिकारी रक्षक से मिलता है, तब असली खेल शुरू होता है।

यह फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर प्रीमियर होगी। हालांकि इसकी आधिकारिक रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह जल्द ही दर्शकों के सामने होगी। अरशद के साथ फिल्म में जितेंद्र कुमार और आयशा कडुस्कर भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इनकी मौजूदगी कहानी में और गहराई और दिलचस्पी जोड़ती है। 'भागवत चैप्टर 1: राक्षस' को देखकर साफ महसूस होता है कि यह फिल्म अरशद वारसी के करियर का एक और महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हो सकती है। जहां 'जॉली एलएलबी 3' में उन्होंने अपने हास्य और कोर्टरूम ड्रामा से दर्शकों का दिल जीता, वहीं इस फिल्म में उनका एक्शन और इंटेंस लुक फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज़ है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags