बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में देर शाम हुई बारिश, माैसम हुआ सर्द

युगवार्ता    29-Sep-2025
Total Views |
केदारनाथ।


बदरीनाथ।


देहरादून, 29 सितंबर (हि.स.)। बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में सोमवार देर शाम मौसम ने करवट ली है। बादल छाने के बाद बूंदाबांदी और उसके बाद बारिश हुई।

बदरी- केदार यात्रा निरंतर चल रही है। बीते दो तीन सप्ताह से धामों में धूप खिली रही मौसम सामान्य रहा। आज शाम काे केदारनाथ धाम से मिले सामाचार के अनुसार सायंकाल पांच बजे बारिश हुई उसके बाद बारिश थम गयी, लेकिन मौसम सर्द हो गया। बदरीनाथ धाम से बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि आज सोमवार शाम काे छह बजे बदरीनाथ धाम में आसमान में बादल छा गये और साढ़े छह बजे बूंदाबांदी के बाद से मध्यम बारिश शुरू हुई,। इससे मौसम सर्द हो गया। धामों में अभी बर्फवारी शुरू नही हुई है। इस समय बड़ी संख्या में तीर्थयात्री धाम में मौजूद है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Tags