डॉ. जितेंद्र सिंह ने की आईआईएसएफ 2025 की तैयारियों की समीक्षा, छात्रों तक व्यापक पहुंच का किया आह्वान

युगवार्ता    29-Sep-2025
Total Views |
डॉ. जितेंद्र सिंह अे आईआईएसएफ 2025 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए


नई दिल्ली, 29 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के नेतृत्व में चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ) 2025 की तैयारियों की समीक्षा की। नई दिल्ली में आयोजित बैठक में डॉ. जितेंद्र सिंह ने विभिन्न एजेंसियों की लॉजिस्टिक्स योजनाओं, प्रदर्शनी लेआउट और कार्यक्रम एकीकरण की समीक्षा की और सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के दौरान अधिकतम लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों और अभिभावकों के लिए सतत जागरूकता अभियान चलाएं। उन्होंने संबंधित मंत्रालयों को उत्सव से पहले स्कूलों में विज्ञान मेले, मोबाइल प्रदर्शनियां, क्षेत्रीय रोड शो और स्थानीय मीडिया प्रचार जैसे आउटरीच कार्यक्रम शुरू करने के लिए हरियाणा और चंडीगढ़ की सरकारों के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने नोडल विभाग को प्रत्येक ज़िले में युवाओं के सहयोग से विज्ञान संचार केंद्र बनाने और शहर के सार्वजनिक स्थलों पर महोत्सव से जुड़ी जानकारी देने का निर्देश दिया। उन्होंने स्टार्टअप बूथ और नागरिक-विज्ञान प्रदर्शनियों को आयोजन स्थल के डिज़ाइन के साथ एकीकृत करने के निर्देश दिए ताकि छात्र नवाचार क्षेत्रों, इंटरैक्टिव प्रदर्शनियों और जन-सहभागिता के लिए जगह सुनिश्चित की जा सके।

बैठक के दौरान, डॉ. जितेंद्र सिंह ने आईआईएसएफ से जुड़ी प्रदर्शनियों और सम्मेलनों में स्टार्टअप्स को शामिल करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने मंत्रालय के सचिवों से अंतिम मंज़ूरियों में तेज़ी लाने, मंत्रालयों के बीच समन्वय और मीडिया साझेदारी को सुचारू रूप से लागू करने का आह्वान किया।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने बैठक में कहा कि यह महोत्सव वैज्ञानिक प्रगति के प्रदर्शन से हटकर एक सहभागी सार्वजनिक आयोजन बन गया है, जिसका उद्देश्य विज्ञान, छात्रों और समाज के बीच सेतु का काम करना है। इस महोत्सव के तहत जागरूकता अभियानों पर ज़ोर देना स्थानीय रुचि जगाने और आईआईएसएफ को न केवल वैज्ञानिकों के लिए एक गंतव्य, बल्कि पूरे क्षेत्र के स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए एक ज़रूरी आयोजन बनाने में केंद्र की सक्रिय भूमिका को दर्शाता है।

इस अवसर पर भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय कुमार सूद, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव डॉ. एम. रविचंद्रन, परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव डॉ. अजीत कुमार मोहंती, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के सचिव प्रो. अभय करंदीकर, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव डॉ. राजेश गोखले और वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग के सचिव एवं सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ. एन. कलैसेल्वी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Tags