नई दिल्ली, 29 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपना नया प्रदेश कार्यालय मिल जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम को इसका उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे। भाजपा ने यह जानकारी अपने एक्स हैंडल पर साझा की है।
भाजपा एक्स हैंडल पोस्ट के अनुसार, प्रदेश कार्यालय (5, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग) बनकर तैयार हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी शाम पांच बजे दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में नड्डा भी प्रतिभाग करेंगे। दिल्ली भाजपा के एक प्रवक्ता के अनुसार, उद्घाटन समारोह पॉकेट पांच दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर दोपहर तीन बजे प्रारंभ होगा।
प्रवक्ता के अनुसार, समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री मोदी, विशिष्ट अतिथि नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद