श्रीहरी नटराज ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक में गोल्ड न मिलने पर निराशा जताई

युगवार्ता    29-Sep-2025
Total Views |
डबल ओलंपियन श्रीहरी नटराज


- डबल ओलंपियन ने उद्घाटन के मौके पर लगातार दो सिल्वर मेडल जीते और 4x100 मी मिडले रिले में भारत को ब्रॉन्ज दिलाया

अहमदाबाद, 29 सितंबर (हि.स.)। अहमदाबाद के वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे 11वें एशियाई एक्वाटिक चैम्पियनशिप में भारत के जल-क्रीड़ा दल की शानदार शुरुआत के बाद डबल ओलंपियन श्रीहरी नटराज ने अपनी परफॉर्मेंस और पहले दिन के परिणामों पर प्रतिक्रिया दी।

डबल ओलंपियन श्रीहरी नटराज ने पुरुषों के 200 मी फ्रीस्टाइल और 50 मी बैकस्ट्रोक में लगातार सिल्वर मेडल जीतने के बाद 4x100 मी मिडले रिले में भी भारत को ब्रॉन्ज दिलाने में मदद की। इस प्रतिष्ठित इवेंट में मेडल जीतने की यह उपलब्धि भारत को 16 साल बाद मिली है। पिछली बार 2009 में चीन में विधवल खड़े, संदीप सेजल और आरोन डी’सौजा ने भारत के लिए मेडल जीते थे।

बेंगलुरु के जैन विश्वविद्यालय में एमबीए कर रहे 24 वर्षीय श्रीहरी ने कहा, “हमारी शुरुआत बहुत अच्छी रही। कुछ साथियों ने भी मेडल के लिए कड़ी टक्कर दी, जैसे धिनिधि और रोहित ने। युवा टीम में काफी क्षमता है। कई फाइनल में पहुंचे, यह खुद में एक अच्छा संकेत है। अगले तीन दिन उत्साह बनाए रखेंगे।”

श्रीहरी ने अपनी व्यक्तिगत परफॉर्मेंस पर कहा, “हीट्स उतनी अच्छी नहीं थीं। 200 मी फ्रीस्टाइल में मैं लेन 1 में था, जो मेरी पसंद नहीं थी, लेकिन बाद में यह फायदा साबित हुआ। 50 मी बैकस्ट्रोक में थकान महसूस हुई। यह मेरा सबसे अच्छा मौका था गोल्ड जीतने का, लेकिन सुबह की हीट्स और पहले इवेंट के बाद थकान हुई।”

उन्होंने आगे कहा कि 200 मी फ्रीस्टाइल पर ध्यान केंद्रित करने का बदलाव उनके लिए अच्छा रहा और आने वाले साल में एशियाई खेल और कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी में यह मददगार होगा। श्रीहरी अब 100 मी फ्रीस्टाइल, 100 मी बैकस्ट्रोक, 4x200 मी फ्रीस्टाइल रिले और 4x100 मी फ्रीस्टाइल रिले में भी प्रतिस्पर्धा करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags