नई दिल्ली/इंदौर, 29 सितंबर (हि.स)। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को भरोसा जताया कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में हालिया सुधारों से बाजार में खरीद बढ़ेगी, जिससे घरेलू अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ेगी।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जीएसटी सुधारों को लेकर स्थानीय कारोबारियों, उद्यमियों और कर विशेषज्ञों के साथ इंदौर में संवाद के बाद अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इन सुधारों का प्रभाव अगले 4 से छह महीनों में पता चल जाएगा।
पंकज चौधरी ने इंदौर में व्यापारियों, उद्यमियों और कर विशेषज्ञों के साथ वस्तु एवं सेवा कर सुधारों पर बातचीत की। इस अवसर पर जीएसटी 2.0 को लेकर स्थानीय कारोबारियों, उद्यमियों और कर विशेषज्ञों के साथ संवाद किया। उन्होंने बताया कि नागरिकों ने आम जन के उपयोग की सभी वस्तुओं पर जीएसटी खत्म या कटौती के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।
वित्त राज्य मंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने एवं व्यापारिक प्रक्रियाओं को सरल और सुगम बनाने के लिए उठाए जा रहे ठोस कदमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों से आम आदमी और व्यापारियों का जीवन आसान हुआ है। अब कर प्रणाली सरल, पारदर्शी तथा त्वरित हो गई है, जिससे व्यापारियों को रसीदों व फाइलिंग की जटिलताओं से राहत मिली है और उन्हें व्यवसाय चलाने में आसानी हुई है।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि जब जीएसटी सुधारों से आम लोगों के हाथों में अतिरिक्त पैसा आएगा, तो इससे निश्चित रूप से बाजार में खरीदारी बढ़ेगी और हमारी अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। चौधरी ने कहा कि हालांकि, जीएसटी प्रणाली प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2017 में लागू की गई थी, लेकिन इसके लिए प्रयास 10 वर्षों से चल रहे थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर