मेघालय में 2.5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, दो गिरफ्तार

युगवार्ता    29-Sep-2025
Total Views |

शिलांग, 29 सितंबर (हि.स.)। मेघालय में मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पश्चिमी जयंतिया हिल्स ज़िले में लगभग 2.5 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन ज़ब्त की और मणिपुर निवासी दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पश्चिमी जयंतिया हिल्स जिले के पुलिस के अनुसार, जिले की पुलिस और राज्य मादक पदार्थ निरोधक कार्य बल (एएनटीएफ) की संयुक्त टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर बीती देर रात को फ्रामर मेर पुलिस यातायात प्रकोष्ठ के पास यह कार्रवाई की।

जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) गिरि प्रसाद ने बताया कि खलीहरियात से जोवाई जा रहे वाहन की गहन तलाशी ली गई। निरीक्षण के दौरान, पुलिस ने हेरोइन से भरे प्लास्टिक के 50 साबुनदानी बरामद किए, जिनका वजन लगभग 512.63 ग्राम था।

गिरफ्तार दोनों व्यक्ति फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और तस्करी के स्रोत और गंतव्य का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

Tags