वेणुगोपाल ने राहुल गांधी को मिली कथित धमकी को बताया साजिश, कार्रवाई की मांग

युगवार्ता    29-Sep-2025
Total Views |
केसी वेणुगोपाल


नई दिल्ली, 29 सितंबर (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भाजपा प्रवक्ता प्रिंटू महादेव की कथित टिप्पणी को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने साजिश बताते हुए कार्रवाई की मांग की।

वेणुगोपाल ने यहां पत्रकारों से कहा कि इस तरह के बयान राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर तुरंत कदम उठाने की अपील की। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों ने भी राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कई पत्र लिखे हैं, जिनमें से कुछ मीडिया में लीक हो चुके हैं। भाजपा नेता की ओर से साफ तौर पर धमकी दी गई है। हमें लगता है कि यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है। मुझे अभी तक गृहमंत्री की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है। हम भाजपा से जानना चाहते हैं कि क्या वे इस कृत्य के साथ खड़े हैं। अगर नहीं, तो उन्हें उस प्रवक्ता के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में ऐसी भाषा और सोच का कोई स्थान नहीं है। राहुल गांधी लगातार कथित वोट चोरी, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाते रहे हैं और भाजपा इन मुद्दों पर दबाव महसूस कर रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मैं राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता में हूं। पहले भी उनको उनकी जुबान काटने, सिर काटने या इंदिरा गांधी की हत्या का हवाला देने जैसी धमकियां मिली हैं, लेकिन भाजपा ने कोई कार्रवाई नहीं की। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भाजपा नेता द्वारा लाइव टीवी पर दी गई धमकी केवल एक नेता पर हमला नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर हमला है।

उल्लेखनीय है कि कथित तौर पर प्रिंटू महादेव ने लद्दाख हिंसा पर एक मलयालम टीवी चैनल में डिबेट में कहा था कि राहुल गांधी के सीने में गोली मार दी जाएगी।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags