उपमुख्य सचेतक ने फुटबॉल दशहरा कप के विजेता व उपविजेता टीमों को किया सम्मानित

युगवार्ता    29-Sep-2025
Total Views |
फुटबाल टीम के खिलाड़ियों से मिलते हुए उपमुख्य सचेतक।


धर्मशाला, 29 सितंबर (हि.स.)। शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने सोमवार को आईटीआई शाहपुर खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल दशहरा कप के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं का खेलों की ओर रुझान समाज के लिए शुभ संकेत है। ऐसे आयोजनों से युवाओं को आगे बढ़ने और अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है।

इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि आईटीआई शाहपुर खेल मैदान में 10 सोलर लाइटें लगाई जाएंगी, ताकि युवा सुबह और देर शाम भी खेल गतिविधियों को जारी रख सकें।

प्रतियोगिता में कांगड़ा की टीम विजेता रही जबकि शाहपुर की टीम उपविजेता रही। समापन अवसर पर उपमुख्य सचेतक ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा की कुल 16 टीमों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Tags