क्रिकेटर तिलक वर्मा का तोहफ़ा मेरे लिए बेहद ख़ास: मंत्री नारा लोकेश

युगवार्ता    29-Sep-2025
Total Views |
नारा लोकेश


तिलक वर्मा


वाईएसआरसीपी प्रमुख वाईएस जगन ने तिलक वर्मा को दी विशेष बधाई

अमरावती, 29 सितंबर (हि.स.)। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे और राज्य के मंत्री नारा लोकेश ने एशिया कप फ़ाइनल के हीरो और भारतीय क्रिकेटर तिलक वर्मा से मिले ख़ास तोहफ़े पर खुशी जताई है।

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एशिया कप के फ़ाइनल मैच में पहनी अपनी कैप आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश को देने की बात की है। इस पर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे और राज्य के मंत्री नारा लोकेश ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, मेरे छोटे भाई तिलक वर्मा का पुरस्कार मेरे लिए बहुत विशेष है। वे राज्य में घर लौटने पर मैं उनके हाथों से कैप लूँगा। लोकेश ने इस अवसर पर तिलक वर्मा के कैप पर हस्ताक्षर करने का एक वीडियो भी शेयर किया। उल्लेखनीय है कि तिलक वर्मा ने एशिया कप फाइनल में नाबाद 69 रन बनाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

आज वाईएसआरसीपी प्रमुख पूर्व आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन ने एशिया कप फ़ाइनल 2025 में भारतीय टीम की शानदार जीत पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर जीत दर्ज कर भारतीय टीम ने पूरे देश को गौरवान्वित किया। वाईएसआरसीपी प्रमुख वाईएस जगन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, 'एशिया कप 2025 के फ़ाइनल मैच में पाकिस्तान पर एक अनोखी जीत हासिल करने के लिए हमारी क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई। आपके असाधारण कौशल और समर्पण... टीम के प्रयासों ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। फ़ाइनल में उनके महत्वपूर्ण प्रदर्शन और सीरीज़ में उनकी अद्भुत प्रतिभा के लिए तेलुगु स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा को विशेष बधाई। वर्मा का प्रदर्शन वाकई काबिले तारीफ़ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव

Tags