एनएचआरसी ने तमिलनाडु में दो सफाई कर्मियों की मौत का लिया संज्ञान, नगर निगम और पुलिस से जवाब तलब

युगवार्ता    29-Sep-2025
Total Views |
एनएचआरसी


नई दिल्ली, 29 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में दो सफाई कर्मचारियों की दम घुटने से मौत का स्वतः संज्ञान लेते हुए दो सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।

एनएचआरसी ने सोमवार को बताया कि घटना 22 सितंबर को तिरुवेरुम्बुर के मुथुनगर क्षेत्र में कार्मेल गार्डन के पास नवनिर्मित भूमिगत जल निकासी पाइपलाइन पर हुई। मृतक श्रमिक तिरुचि नगर निगम के काम के लिए एक निर्माण कंपनी द्वारा नियुक्त किए गए थे।

एनएचआरसी ने मामले को गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन का मामला बताते हुए नगर निगम आयुक्त और पुलिस अधीक्षक, तिरुचिरापल्ली को नोटिस जारी किया है। आयोग ने दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, जिसमें जांच की स्थिति और मृतक कर्मचारियों के परिजनों को दिए गए मुआवजे का विवरण शामिल होना चाहिए। आयोग के मुताबिक, यह स्पष्ट नहीं है कि पीड़ित कर्मचारियों को काम के दौरान उचित सुरक्षा उपकरण प्रदान किए गए थे या नहीं। आयोग ने कहा कि रिपोर्ट की सामग्री सत्य पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags