युवाओं को नशे से मुक्त कराना होगा : नीरज दौनेरिया

युगवार्ता    29-Sep-2025
Total Views |
मंचासीन बजरंग दल के संयोजक नीरज दौनेरिया


लखनऊ,29 सितम्बर (हि.स.)। बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए युवाओं को नशे से मुक्त कराना होगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनने से रोकने के लिये विदेशी षड़यंत्र हो रहे हैं। देश में साढ़े छह करोड़ युवा नशे के शिकार हो चुके हैं। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान नशे की चपेट में आ चुका है। दौनेरिया सोमवार को भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय के कला मण्डपम सभागार में बजरंग दल की ओर से आयोजित नशा मुक्त युवा, विकसित भारत अभियान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर युवाओं को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया।

बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने कहा कि यदि राजस्व किसी आने वाली पीढ़ी को बर्बाद कर कमाया जा रहा है तो ऐसा राजस्व छोड़ देना चाहिए। उन्होंने गुजरात और बिहार का उदाहरण देते कहा कि जैसे इन राज्यों में शराबबंदी लागू है, वैसे ही पूरे देश में शराबबंदी होनी चाहिए। नशा चाहे किसी भी रूप में हो, वह व्यक्ति को धीरे-धीरे पतन की ओर ले जाता है। ऐसे में राज्य सरकार और केंद्र सरकार भी शराबबंदी का निर्णय ले।

राष्ट्रीय संयोजक ने धर्मांतरण के मुद्दे पर राजस्थान सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार देश का अब तक का सबसे कठोर धर्मांतरण विरोधी कानून लाई है। हरियाणा, हिमाचल, गुजरात, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में भी ऐसे कानून हैं, तभी जलालुद्दीन छांगुर बाबा जैसे मामलों में सख्त कार्रवाई हो रही है, लेकिन बाकी राज्यों को भी इस दिशा में कदम उठाने चाहिए। दौनेरिया ने साफ कहा कि धर्मांतरण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि इससे राष्ट्र की एकता और विचारधारा पर आघात होता है।

विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र ने कहा युवाओं को अपने लक्ष्य से नहीं भटकना चाहिए। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को नशा मुक्त भारत विकसित भारत बनाना है, बजरंग दल का संकल्प है कि नशा मुक्ति आंदोलन पांच वर्ष निरंतर चलेगा। इसमें पहले चरण में जनजागरण पर जोर रहेगा, फिर विभिन्न गतिविधियों और अभियानों से नशा मुक्त भारत की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए जाएंगे।

विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री विजय प्रताप ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता संकल्प लें हम युवाओं को संस्कारवान और चरित्रवान बनायेंगे और नशे की गिरफ्त से बचायेंगे। उन्होंने कहा कि हमें महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री देवेंद्र, प्रांत प्रचार प्रमुख नृपेंद्र विक्रम सिंह,प्रांत सेवा प्रमुख धर्मेंद्र,प्रांत विधि प्रमुख संजय, लखनऊ विभाग के जिला मंत्री धीरज सोनकर, बजरंग दल के जिला संयोजक शुभम सिंह गौर,नरेंद्र परमार, अखंड प्रताप, विभाग सहसंयोजक अमरेंद्र, संगठन मंत्री समरेंद्र,जिला उपाध्यक्ष समरेंद्र मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Tags