विश्व कप क्वालिफायर में साउथ अफ्रीका से अंक छीने गए, लेसोथो को मिली तकनीकी जीत

युगवार्ता    29-Sep-2025
Total Views |
फीफा


केप टाउन, 29 सितम्बर (हि.स.)। फीफा ने विश्व कप क्वालिफायर में दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों को झटका देते हुए टीम से तीन अंक छीन लिए हैं। अनुशासन समिति ने पाया कि मार्च में लेसोथो के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अयोग्य खिलाड़ी तेबोहो मकोएना को उतारा था, जिन्हें दो पीले कार्ड मिलने के कारण उस मैच से बाहर रहना चाहिए था। इस गलती के चलते दक्षिण अफ्रीका की 2-0 की जीत रद्द कर दी गई और लेसोथो को 3-0 से विजेता घोषित किया गया।

फीफा के प्रवक्ता ने कहा, “किसी भी टूर्नामेंट में निष्पक्ष खेल सर्वोच्च है। अयोग्य खिलाड़ी के शामिल होने की स्थिति में परिणाम बदलना अनिवार्य होता है। यह सुनिश्चित करता है कि सभी टीमें समान नियमों के तहत प्रतिस्पर्धा करें।”

इस फैसले से ग्रुप-सी की अंक तालिका में बदलाव हुआ है। दक्षिण अफ्रीका और बेनिन दोनों अब 14 अंकों पर बराबरी पर हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका केवल गोल अंतर से शीर्ष पर है। दोनों टीमों के पास अब दो-दो मैच शेष हैं, जिन पर उनके फाइनल तक पहुंचने का भविष्य निर्भर करेगा।

दक्षिण अफ्रीका फुटबॉल एसोसिएशन (SAFA) ने इस फैसले पर निराशा जताई है। SAFA के महासचिव टेबोहो मोलोई ने कहा, “हम मानते हैं कि यह एक प्रशासनिक चूक थी, न कि जानबूझकर किया गया उल्लंघन। फिर भी हम फीफा के नियमों का सम्मान करते हैं और आगे यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी गलती दोबारा न हो।”

यह फैसला दक्षिण अफ्रीका की राह मुश्किल बना सकता है, जबकि लेसोथो को तकनीकी जीत से बड़ा मनोबल मिला है।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags