'थामा' का पहला गाना रिलीज, रश्मिका-आयुष्मान संग रोमांस का तड़का

युगवार्ता    29-Sep-2025
Total Views |
रश्मिका मंदाना - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम


अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'थामा' को लेकर खूब चर्चा में हैं। यह फिल्म एक रोमांटिक-कॉमेडी हॉरर है, जिसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार कर रहे हैं और निर्माण की जिम्मेदारी दिनेश विजान के कंधों पर है। फिल्म की खास बात यह है कि इसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। फैंस दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसने दर्शकों में काफी उत्सुकता पैदा की थी। अब निर्माताओं ने फिल्म का पहला गीत 'तुम मेरे ना हुए' रिलीज कर दिया है। इस गाने को मधुबंती बागची और मशहूर म्यूजिक ड्युओ सचिन-जिगर ने आवाज़ दी है, जबकि इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। गाने में रश्मिका और आयुष्मान एक साथ बेहद आकर्षक और एनर्जेटिक डांस करते दिखाई दे रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री और तालमेल दर्शकों का ध्यान तुरंत खींच रहा है और सोशल मीडिया पर इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है।

'थामा' में आयुष्मान और रश्मिका के अलावा परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी, हॉरर और कॉमेडी का बेहतरीन मिश्रण पेश करती है और दर्शकों को एक अलग ही अनुभव देने का वादा करती है। निर्माताओं ने घोषणा की है कि 'थामा' इसी साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दिवाली के समय बड़े पर्दे पर रिलीज होने से फिल्म को दर्शकों तक पहुंचने का और भी बड़ा प्लेटफॉर्म मिलेगा। फिल्म की शानदार स्टारकास्ट, आकर्षक म्यूजिक और रोमांचक कहानी इसे 2025 की मोस्ट अवेटेड हॉरर-कॉमेडी फिल्मों में से एक बनाती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags