एनडीए की आठ सदस्यीय फैक्ट फाइडिंग टीम के पहुंची करूर, पीड़ितों के परिवारजनों से मुलाकात

युगवार्ता    30-Sep-2025
Total Views |
अनुराग ठाकुर मीडिया से बातचीत करते हुए


नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की आठ सदस्यीय फैक्ट फाइडिंग टीम मंगलवार को सुबह करूर पहुंची और पीड़ितों के परिवारजनों से मुलाकात की। घटना स्थल पर पहुंचे सांसद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम यहां अधिकारियों से भगदड़ के कारणों की जानकारी लेने आए हैं, जिसमें इतने सारे लोगों की जान चली गई। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों की पहचान की जाए।

इससे पहले सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ की जांच के लिए राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की एक टीम का गठन किया। जो करूर का दौरा कर उन स्थितियों का पता लगाएगी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। साथ ही प्रतिनिधिमंडल के सदस्य, पीड़‍ितों के परिवार वालों से भी मुलाकात करेगी।

सांसद हेमा मालिनी को इस टीम का संयोजक बनाया गया है, जबकि अनुराग ठाकुर, तेजस्‍वी सूर्या, ब्रजलाल, शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे, सांसद अपराजिता सारंगी, सांसद रेखा शर्मा और तेलगुदेशम पार्टी (टीडीपी) के पुत्‍ता महेश कुमार इसके सदस्‍य बनाए गए हैं।

27 सितंबर को टीवीके (तमिलनाडु वेत्री कझगम) प्रमुख और अभिनेता विजय के एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ में 40 लोगों की जान चली गई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Tags