'बालिका वधू' फेम अविका गौर ने रचाई शादी, मंगेतर मिलिंद चांदवानी संग लिए सात फेरे

युगवार्ता    30-Sep-2025
Total Views |
अविका गौर, मंगेतर मिलिंद चांदवानी - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम


टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री अविका गौर, जिन्हें टीवी सीरियल बालिका वधु में 'आनंदी' के किरदार से घर-घर में पहचान मिली, अब शादीशुदा हो गई हैं। अविका ने अपने मंगेतर और मोटिवेशनल स्पीकर मिलिंद चांदवानी के साथ 30 सितंबर को शादी के बंधन में बंधकर जीवन का नया अध्याय शुरू किया।

सबसे खास बात यह रही कि अविका और मिलिंद की शादी नेशनल टेलीविजन पर हुई। दोनों इन दिनों रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' का हिस्सा हैं और इसी शो में उनके विवाह की सभी रस्में पूरी कराई गईं। मेहंदी और हल्दी से लेकर शादी के सात फेरे तक, हर पल कैमरे में कैद हुआ और दर्शकों के सामने पेश किया गया। इस तरह अविका मिस से मिसेज बन गईं।

शादी के बाद अविका और मिलिंद ने मीडिया और पैपराजी को भी निराश नहीं किया। दोनों ने एक साथ हाथ जोड़कर तस्वीरें खिंचवाईं। मिलिंद ने अविका को गोद में उठाकर सबका दिल जीत लिया, वहीं दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं और प्रशंसक उन्हें नए जीवन की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।

गौरतलब है कि अविका गौर और मिलिंद चांदवानी पिछले कुछ समय से अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में थे। मेहंदी और हल्दी समारोह की झलकियां पहले ही इंटरनेट पर छा चुकी थीं। अब उनकी शादी की आधिकारिक तस्वीरें और वीडियो देखकर फैन्स बेहद खुश हैं। अविका गौर, जिन्होंने बालिका वधु और ससुराल सिमर का जैसे सीरियलों में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता था, अब टीवी से अपनी असल जिंदगी के इस खूबसूरत पल को भी शेयर कर चुकी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags