चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अंतिम मतदाता सूची जारी की

युगवार्ता    30-Sep-2025
Total Views |

नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स.)। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद अंतिम मतदाता सूची मंगलवार को जारी कर दी। आयोग के अनुसार आज प्रकाशित अंतिम सूची में लगभग 7.42 करोड़ मतदाता शामिल हैं। संशोधित सूची चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग ने प्रेस नोट में बताया कि 24 जून 2025 को बिहार में कुल 7.89 करोड़ मतदाता थे। एसआईआर के बाद 65 लाख मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट सूची से हटाए गए। एक अगस्त को जारी ड्राफ्ट सूची में 7.24 करोड़ मतदाता दर्ज थे। इसमें से 3.66 लाख अयोग्य मतदाताओं के नाम हटाए गए और 21.53 लाख योग्य मतदाता जोड़े गए। अंतिम सूची में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 7.42 करोड़ हो गई।

आयोग ने कहा है कि अंतिम सूची की भौतिक और डिजिटल प्रतियां राजनीतिक दलों के साथ साझा की जा रही हैं। कोई भी मतदाता इसे ऑनलाइन देख सकता है। इसके अतिरिक्त अंतिम सूची में नाम को लेकर आपत्ति जनपद दंडाधिकारी के समक्ष प्रथम अपील और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष द्वितीय अपील दायर कर सकते हैं। आयोग ने कहा कि यह अभ्यास संविधान के अनुच्छेद 326 और आयोग की मूल भावना “कोई भी योग्य मतदाता वंचित न रहे और कोई भी अयोग्य व्यक्ति सूची में न रहे” के अनुरूप किया गया।

चुनाव आयोग ने आज इस संबंध में वेबसाइट लिंक जारी किया है जिसमें कोई भी मतदाता मतदाता सूची में अपने नाम का विवरण देख सकता है। लिंक (https://voters.eci.gov.in/)है। उल्लेखनीय है कि आयोग ने बिहार विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची अपडेट करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया था। इसके तहत आयोग ने घर-घर जाकर मतदाताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की थी। इसके बाद एक अगस्त को मसौदा मतदाता सूची जारी की गई थी। आज अंतिम मतदाता सूची जारी होने के बाद प्रक्रिया पूरी हो गयी है। -----------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Tags