डीजीसीए ने नवी मुंबई अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे को दिया एयरपोर्ट लाइसेंस

युगवार्ता    30-Sep-2025
Total Views |
नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली/मुंबई, 30 सितंबर (हि.स)। विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएमआईए) को एयरपोर्ट का लाइसेंस प्रदान कर दिया है। एनएमआईए मुंबई महानगर क्षेत्र का दूसरा हवाई अड्डा होगा।

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एनएमआईएएल) ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, ‘‘नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से लाइसेंस मिलने के साथ ही नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। एयरपोर्ट संचालक ने कहा कि कड़ी सुरक्षा और नियामक आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद प्रदान किया गया यह लाइसेंस परिचालन शुरू करने के लिए एक आवश्यक शर्त है।’’

एनएमआईएएल ने कहा क‍ि एयरपोर्ट का लाइसेंस मिलने के साथ एनएमआईए क्षेत्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय संपर्क बढ़ाने और नवी मुंबई को दुनिया के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले एक आधुनिक प्रवेश द्वार की स्थापना के अपने दृष्टिकोण के और करीब पहुंच गया है।

उल्‍लेखनीय है‍ कि इस एयरपोर्ट का अडानी समूह और महाराष्ट्र नगर विकास प्राधिकरण सिडको पांच चरणों में विकास कर रहा है। प्रारंभिक चरण में प्रति वर्ष 2 करोड़ यात्रियों (एमपीपीए) की क्षमता और 5 लाख मीट्रिक टन (एमएमटी) कार्गो की ढुलाई की क्षमता होने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags